मजबूत दीवार तोडकर रिहाइशी इलाके में घुस आया हाथी,बीडियों वायरल

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार से सटा राजाजी नेशनल पार्क क्षेत्र एशियायी हाथियों का प्रमुख वासस्थल है। इसलिए हरिद्वार में रोजाना जंगली हाथी रिहाइशी इलाकों में घुसते रहते है।. रात के अंधेरे में एक जंगली हाथी जंगल से निकला और वह एक खाली प्लॉट की दीवार तोड़कर हरिपुर कला क्षेत्र में घुस आया। हाथी द्वारा तोड़ने की यह घटना स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे हाथी ने बिना कोई जोर लगाए अपने एक ही पैर से दीवार को मिट्टी समझकर तोड़ दिया। हालांकि वन विभाग हाथियों के आबादी वाले इलाके में घुसने से रोकने का दावा कर रहा रहा है, लेकिन सभी दावे हवाई साबित हो रहे हैं।
वहीं जब इस वीडियो के बारे में हरिद्वार के रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है, लेकिन यह वीडियो कब का है और कहां का है यह उनको जानकारी नहीं है.।लेकिन वीडियो देखने के बाद ये कहा जा सकता है कि वीडियो हरिद्वार की हरिपुर कला क्षेत्र का ही है। बता दें कि हरिद्वार में इन दिनो आबादी वाले इलाकों में हाथियों की आवाज सुनाई पड़ रही है। हाथी का शहर में घुसने का ये वीडियो भी काफी वायरल हुआ है। वही जब इस विषय पर हरिद्वार के डीएफओ ड्राइवर सिंह से बात की गई है तो उन्होंने बताया कि हमारी टीमें बंबू सोलर फेंशिंग का इस्तेमाल हाथियों को रोकने के लिए कर रही है। इसी के साथ कई जगह पर बाउंड्री वॉल्स बनाने की भी परमिशन मांगी गई है। वह भी जल्द बनाई जाएंगी। जिससे हाथियों की आवाज शहरी इलाकों में कम सुनने को मिलेगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.