दो सर्राफा व्यापारियों के साथ लाखों की धोखाधडी,मामला दर्ज

1 min read

देहरादून। कोतवाली में शहर के दो सर्राफा व्यापारियों ने दो अलग-अलग मामले की शिकायत दर्ज कराई है। एक मामले में तो कारीगर व्यापारी का छह लाख्श् की कीमत का सौना लेकर फरार हो गया। दुसरे मामले में दूसरे मामले में एक दंपति ने सर्राफा व्यापारी को 21 लाख 70 हजार रुपए का चुना लगा दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
नगर कोतवाली के मुताबिक, धामावाला स्थित माहेश्वरी ज्वेलर्स दुकान के मालिक रमन माहेश्वरी ने शिकायत दर्ज कराई कि वह एक कारीगर से पिछले 2 साल से गहने बनवाया करते थे। वह कारीगर को सोना देकर गहने बनवाते थे। जिसके बदले कारीगर को मजदूरी दी जाती थी। हर बार गहने बनाकर समय पर मिलते थे। 7 दिसंबर 2024 को कारीगर करीब 6 लाख रुपए का 86.680 ग्राम सोना (रॉ मैटेरियल) ज्वेलरी बनाने के लिए लेकर गया था। पांच दिन बाद कारीगर को ज्वेलरी तैयार करके देनी थी। लेकिन कारीगर दुकान पर आया और जल्द ही गहने देने की बात कहकर चला गया।
काफी दिनों तक जब कारीगर जेवर लेकर नहीं आया तो 10 जनवरी 2025 को रमन माहेश्वरी ने कारीगर को फोन किया. जिस पर कारीगर ने बताया कि वह जरूरी काम में फंस गया था। उसने एक-दो दिन का समय मांगा। लेकिन इसके बाद भी आरोपी ने जेवर नहीं दिए। अब जब कारीगर को फोन किया जा रहा है तो फोन बंद आ रहा है। पुलिस ने पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर के आधार कारीगर के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
वहीं एक अन्य मामले में पुलिस ने बताया कि कृष्णा ज्वेलर्स दुकान के स्वामी बहादुर ने शिकायत दर्ज कराई कि 16 नवंबर 2024 को अंकित सिंह रावत और उनकी पत्नी पूजा निवासी मसूरी रोड उनकी दुकान पर आए और 21 लाख 70 हजार रुपए के गहने खरीदे. अंकित सिंह रावत ने गहनों की पेमेंट अपने बैंक खाते से की। दंपति ने सर्राफा व्यापारी को दो अलग-अलग बैंक को दो चेक दिए। लेकिन बैंक में दोनों ही चेक बाउंस हो गए। सर्राफा व्यापारी ने दंपति से संपर्क किया तो दो और चेक दिए गए. लेकिन वह भी बाउंस हो गए। जिसके बाद पीड़ित सर्राफा व्यापारी की तहरीर के आधार पर दंपति के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.