प्रयागराज महाकुंभ हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख

1 min read

देहरादून। प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या स्नान के लिए पहुंची भीड़ में भगदड़ मच गई। घटना में कई श्रद्धालुओं की मौत की आशंका जताई जा रही है। हादसे में कई लोग घायल हैं। घटना संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात 1.30 बजे के आसपास की है। प्रयागराज महाकुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि अफवाह के कारण भगदड़ मची। 50 से ज्यादा घायल हैं। इधर उत्तराखंड के सीएम धामी ने प्रयागराज महाकुंभ की घटना पर दुख जताया है।
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ के बाद, उत्तराखंड सरकार भी चौकन्नी हो गई है। भगदड़ में कई लोग घायल हैं तो कई लोगों की जान जाने की आशंका है। ऐसे में अभी तक यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि घायल होने वाले लोग कहां-कहां से हैं। इसी बीच उत्तराखंड सरकार ने इस हादसे को देखते हुए एक टोल फ्री नंबर जारी किया है। ताकि प्रयागराज में गए उत्तराखंड के लोगों को किसी तरह की कोई भी सहायता की आवश्यकता हो तो वह इस नंबर पर कॉल करके सरकार से संपर्क कर सकते हैं।महाकुंभ में उत्तराखंड का एक पवेलियन भी बनाया गया है। जहां उत्तराखंड से जाने वाले लोगों को जानकारी के साथ-साथ अन्य सुविधा भी मिल रही है। देर रात भगदड़ के बाद कई राज्यों के लोगों को वहां पर दिक्कत हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रयागराज में तैनात अपने अधिकारियों को हरसंभव मदद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही एक टोल फ्री नंबर भी जारी किया है। ताकि भीड़ भाड़ में गुमशुदा, घायल या मृत हुए लोग उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों से संपर्क कर सकें।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.