उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां हुई तेज, 28 जनवरी से शुरु होकर 14 फरवरी तक चलेंगे राष्ट्रीय खेल
1 min readदेहरादून। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां तेज हो गई हैं। राज्य को 38वीं राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है, जो 28 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी तक चलने वाले हैं। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अलग-अलग खेलों का आयोजन होना है। प्रदेश के आठ जनपदों को राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का अवसर मिला है। मेजबानी करने वाले जनपदों में देहरादून, उधमसिंहनगर, हरिद्वार, टिहरी, नैनीताल, चंपावत, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिलों के नाम शामिल हैं। राष्ट्रीय खेलों का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 28 जनवरी को किया जाएगा। खेल के महाकुंभ की शुरुआत होने के बाद ये खेल 28 जनवरी से 14 फरवरी तक चलेंगे।
38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन में देश के विभिन्न हिस्सों के खिलाड़ी योगासन, तीरंदाजी, स्क्वॉश, शूटिंग पिस्टल व राइफल, बास्केटबॉल, नेटबाल, वुशु, गोल्फ, जूड़ो, रग्बी सेवन, टेबल टेनिस, टेनिस, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, हॉकी, कबड्डी, कुश्ती, क्याकिंग एवं कैनोइंग, रोइंग, बॉक्सिंग, राफ्टिंग, साइकिंल्स ट्रैक, साइकिंल्स रोड़, हैण्डबाल, वालीबॉल, शूटिंग ट्रैप एण्ड स्केट, मलखम्ब समेत तमाम खेलों का हिस्सा बनेंगे। 14 फरवरी को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स गौलापार हल्द्वानी में इनका समापन होगा।
राष्ट्रीय खेलों में प्रदेश की नेटबाल टीम भी प्रतिभाग करेगी। यह पहला ऐसा मौका होगा, जब उत्तराखंड की नेटबॉल टीम राष्ट्रीय खेलों में भाग लेगी। इससे पहले अलग-अलग खेलों की उत्तराखंड की टीमें राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करती रही हैं, लेकिन अभी तक उत्तराखंड की नेटबॉल की टीम राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग नहीं कर पाई थी। राष्ट्रीय खेलों की 34 प्रतिस्पर्धाएं कब और किस स्थान पर होंगी, इसका ब्योरा गेम्स टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (जीटीसीसी) द्वारा जारी कर दिया गया है। यह भी तय हो गया है कि राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाली सभी प्रदेशों की टीम खेलों की तय तारीख से दो दिन पहले उत्तराखंड पहुंच जाएंगी। तीरंदाजी 7 दिन राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम 1 से 7 फरवरी, एथलेटिक्स 5 दिन गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड 8 से 12 फरवरी,रग्बी सेवन्स 4 दिन गंगा एथलेटिक्स ग्राउंड 29 जनवरी से 1 फरवरी, भारोत्तोलन 5 दिन मोनाल हॉल, एमपीएससी 30 जनवरी से 3 फरवरी, जूडो 3 दिन मोनाल हॉल 10 से 13 फरवरी, बास्केटबाल 5ग्5 5 दिन भागीरथी हॉल, एमपीएससी 28 जनवरी से 1 फरवरी, बास्केटबाल 3ग्3 3 दिन भागीरथी हॉल, एमपीएससी 1 फरवरी से 3 फरवरी, जिमानास्टिक्स 6 दिन भागीरथी हॉल, एमपीएससी, 8 से 13 फरवरी, नेटबाल 7 दिन कंचनजंगा हॉल, एमपीएससी 7 से 13 फरवरी, वुशु 4 दिन कंचनजंगा हॉल, एमपीएससी 29 जनवरी से 1 फरवरी, लॉन बालिंग 8 दिन हॉकी प्रैक्टिस ग्राउंड, 1 से 8 फरवरी, निशानेबाजी-राइफल और पिस्तौल से 9 दिन त्रिशूल शूटिंग रेंज 29 जनवरी से 6 फरवरी, टेनिस 7 दिन टेनिस कोर्ट में 5 से 11 फरवरी को होगा। टेबल टेनिस 5 दिन मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड 9 से 13 फरवरी, बैडमिंटन 7 दिन मल्टीपरपज हॉल परेड ग्राउंड 29 जनवरी से 4 फरवरी, स्क्वाश 5 दिन स्क्वाश कोर्ट 30 जनवरी से 3 फरवरी (हरिद्वार), हॉकी 10 दिन वीके हॉकी स्टेडियम, रोशनाबाद 4 से 12 फरवरी, कुश्ती 4 दिन योगस्थली खेल परिसर, रोशनाबाद स्टेडियम 10 से 13 फरवरी, कबड्डी 5 दिन योगास्थली खेल परिसर, रोशनाबाद 29 जनवरी से 2 फरवरी (नैनीताल), कालरीपायट्टू (प्रदर्शनी खेल) 3 दिन नैनीताल 10 से 12 फरवरी (ऋषिकेश), एक्सट्रीम स्लैलम 1 दिन ब्रह्मपुरी 6 फरवरी, स्लैलम 2 दिन शिवपुरी गोल्फकोर्स 4 से 5 फरवरी, बीच हैंडबाल 5 दिन टीबीडी 27 से 31 जनवरी, वालीबाल 4 दिन टीबीडी 3 से 6 फरवरी, कबड्डी 5 दिन टीबीडी 9 से 13 फरवरी (टिहरी), कैनोइंग और कायाकिंग (स्प्रिंट) 3 दिन वाटर स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स 11 से 13 फरवरी, रोइंग 3 दिन वाटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 3 से 6 फरवरी (रुद्रपुर), वॉलीबाल 5 दिन शिवालिक हाल, रुद्रपुर स्टेडियम 29 जनवरी से 2 फरवरी, हैंडबाल 5 दिन शिवालिक हॉल 7 से 11 फरवरी,साइकिलिंग ट्रैक 4 दिन शिवालिक वेलोड्रोम 3 से 6 फरवरी, साइकिलिंग रोड 2 दिन नियर रेडिसन होटल 30 और 31 जनवरी, शूटिंग ट्रैप और स्कीट 7 दिन 46 बटालियन 6 से 12 फरवरी (खटीमा), मलखंब 3 दिन मल्टीपरपज हॉल 11 से 13 फरवरी (भीमताल) में आयोजित होगा।
साइकिलिंग एमटीबी 3 दिन सत्तल क्रिश्चियन आश्रम 9 से 11 फरवरी (हल्द्वानी), फुटबॉल 10 दिन क्रिकेट ग्राउंड, आईजीआईसीएस 29 जनवरी से 7 फरवरी, ताइक्वांडो 4 दिन मिलाम हॉल 5 से 8 फरवरी, फेंसिंग 5 दिन चौखंभा हॉल 9 से 11 फरवरी, खो-खो 5 दिन चौखंभा हॉल 28 जनवरी से 1 फरवरी, स्विमिंग 7 दिन आईजीआईसीएस 29 जनवरी से 4 फरवरी, ट्रायथलॉन 5 दिन आईजीआईसीएस 26 से 30 जनवरी, मॉडर्न पेंटाथलॉन 6 दिन आईजीआईसीएस (अल्मोड़ा), योगासाना 5 दिन अल्मोड़ा 31 जनवरी से 4 फरवरी (पिथौरागढ़), बॉक्सिंग 8 दिन पिथौरागढ़ 31 जनवरी से 7 फरवरी (टनकपुर), राफ्टिंग (प्रदर्शनी खेल) 3 दिन टनकपुर 29 जनवरी से 1 फरवरी को होगा।