राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन रेड रन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड का गौरवपूर्ण प्रदर्शन

देहरादून । नाको (राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन) भारत सरकार द्वारा एचआईवी/एड्स के नियंत्रण एवं जागरूकता विषय पर राष्ट्रीय स्तरीय मैराथन रेड रन का आयोजन गोवा के पंजिम में किया गया। इस मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसोनाइक (नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय) द्वारा किया गया। इस प्रतिष्ठित आयोजन में देश के 26 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया।
उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पूर्व में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के विजेताओं ने इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया। इस प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की अंजली ने 10 किमी मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तराखण्ड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया। उनकी इस उपलब्धि पर उन्हें घ्35,000 की नगद धनराशि का पुरस्कार केंद्रीय मंत्री श्रीपद येसोनाइक द्वारा प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्तरीय रेड रन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति से धर्मेन्द्र रावत (उपनिदेशक, वित्त), अनिल सती (आईईसी), संजय सिंह बिष्ट (उपनिदेशक, टीआई), अजय सुन्द्रियाल (अनुभाग सहायक) तथा महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून से कंवल जीत सिंह कलसी (पुरुष गाइड एवं प्रशिक्षक) और रविन्द्र कौर (महिला गाइड एवं प्रशिक्षक) ने प्रतिभाग किया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.