कांग्रेस का प्रत्याशी जीता तो भी नहीं करेगा जनता का कामः धामी

1 min read

नैनीताल। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को नैनीताल के मल्लीताल में नगर निकाय चुनाव के लिए नैनीताल, भवाली और भीमताल के भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा में भाग लिया। सीएम धामी ने कहा कि नैनीताल, भीमताल और भवाली क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का विकास हमारी प्राथमिकता है। निकाय चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद इन क्षेत्रों के विकास में तीन गुना तेजी आएगी।
सीएम धामी ने मल्लीताल में जनसभा को संबोधित करते हुए निकाय चुनाव में भवाली नगर पालिका क्षेत्र से अध्यक्ष पद पर प्रकाश आर्य, नैनीताल से जीवंती भट्ट और भीमताल पालिका क्षेत्र से कमला आर्य को विजयी बनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इन निकाय क्षेत्रों में रहने वाली जनता भली-भांति जानती है कि कांग्रेस और निर्दलीय प्रत्याशियों को समर्थन देने का मतलब केवल अपने मत का अपव्यय करना है।
सीएम धामी ने कहा ने दावा किया कि ट्रिपल इंजन की सरकार आएगी, सबका साथ-सबका विकास होगा। सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य पर सरकार मजबूती से काम कर रही है। कुमाऊं क्षेत्र में पौराणिक मंदिरों का विकास किया गया है। जिससे उत्तरखंड में तेजी से पर्यटन बढ़ा है। खेल, पर्यटन इत्यादि के क्षेत्र में भी विकास हुआ है। इस बार पूरे देश के 10 हजार से अधिक खिलाड़ी उत्तराखंड में होने वाले राष्ट्रीय खेल में प्रतिभाग करने वाले हैं। जिसका उद्घाटन देहरादून स्टेडियम और समापन नैनीताल के गौलापार स्टेडियम में होगा।
इस दौरान सीएम धामी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस का प्रत्याशी जीतता है और जनता उसके पास अपने कामों के लिए जाती है तो उनका मात्र एक ही जवाब होगा कि हमारी तो सरकार ही नहीं है। जब हमारी सरकार आएगी, तब आपके सारे काम होंगे। सीएम धामी ने कहा कि अगर निकाय चुनाव में ट्रिपल इंजन की सरकार लाते हैं तो शहर में विकास की बाढ़ आ जाएगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.