भ्रष्टाचार मुक्त और अतिक्रमण मुक्त दून के लिए सुलोचना ने मांगे वोट, कई संगठनों का समर्थन होने का दावा

1 min read

देहरादून । नगर निगम से मेयर पद की प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल ने अपने समर्थकों के साथ विभिन्न वार्डों में जनसंपर्क अभियान किया और जनसभाएं करके वोट मांगे। सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि पिछले नगर निगम का बोर्ड पार्षदों द्वारा करोड़ों की फर्जी सफाई कर्मियों के लिए काफी चर्चित रहा। इसके अलावा मेयर पर भी आय से अधिक संपत्ति और पद का दुरुपयोग करके व्यक्तिगत लाभ लेने के कई आरोप भी लगे। अब जनता के पास मौका है कि घोटाले के लिए चर्चित रहे पार्षद और मेयर सभी बदल दिए जाएं। 15 साल से अब तक के मेयरों का कार्यकाल निराशाजनक बताते हुए सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि देहरादून को साफ सुथरा और सुरक्षित शहर बनाने के बजाय इसे अवैध अतिक्रमणकारियों के हवाले करके स्लम सिटी में तब्दील कर दिया गया है।
सुलोचना ने कहा कि अब तक के मेयर निगम की सरकारी जमीनों पर कब्जे करने के लिए सीधे-सीधे जिम्मेदार हैं। विभिन्न क्षेत्रीय दलों द्वारा बनाए गए संगठन ऊर्जा द्वारा समर्थित प्रत्याशी सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि जनता यदि बदलाव चाहती है तो मेयर के पद पर पंखा चुनाव निशान पर अपनी मोहर लगाएं। सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि यदि उन्हें मौका मिलता है तो पूरे देहरादून को नशा मुक्त, साफ सुथरा और हरा भरा, सुरक्षित शहर बनाने के लिए उनके पास एक पूरा विजन है और सुनिश्चित प्लान है।
पदयात्रा के दौरान और जनसभा के दौरान सुलोचना ईष्टवाल के साथ महिलाओं और पूर्व सैनिकों का काफी उत्साह देखा जा रहा है।
सुलोचना ईष्टवाल ने कहा कि उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं सहित आउटसोर्स में शोषण का शिकार हो रहे तमाम नौजवानों का भी उनके प्रति एक तरफ समर्थन है। सुलोचना ईष्टवाल ने दावा किया कि इस बार पहली बार पूर्व सैनिक गौरव सैनानी उनका समर्थन कर रहे हैं और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार से होने संघर्ष रत रहने के नाते स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन का भी उनको समर्थन है। इस मौके महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ शशी रावत, जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ पौड़ी राखी नौढियाल, द्रौपदी रावत, ऊषा बिष्ट, शांति चौहान, रजनी कुकरेती, कुसुम,ज्योति खंकरियाल ,सुमन रावत, पदमा रौतेला ,सुमन रावत,कलावती नेगी, ऋषिका चौहान ,ऊमा खंडूड़ी, जगदंबा बिष्ट, मीना ध्यान, राजेंद्र गुसाईं, सरस्वती बडोला प्रमिला रावत कलावती नेगी, मीना थपलियाल, मंजू बहुगुणा, रंजना नेगी, सोभित भद्री आदि शामिल थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.