बिंदाल पुल पर हुआ आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन

1 min read

देहरादून। देहरादून के प्रमुख चौक बिंदाल पुल के समीप आम आदमी पार्टी के अपने चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पवित्र अरदास के उपरांत हवन  कर उद्घाटन किया गया। इस मौके पर देहरादून समेत समस्त प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। आगामी नगर निगम चुनावों में प्रभु हमें भाजपा-कांग्रेस की जनता विरोधी नीतियों से डटकर लड़ने की शक्ति प्रदान करें और आगामी चुनाव में देहरादून के कल्याण के लिए आम आदमी पार्टी को जनता का समर्थन हासिल हो ऐसी मेरी प्रार्थना की गई।
इस मौके पर आम आदमी पार्टी की ओर से मेयर प्रत्याशी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि मेयर बनने के बाद का उनका विजन बिल्कुल क्लियर है की 5 साल का कार्यकाल और पांचवा मेयर होने के नाते मेरे पांच प्रमुख कार्य इस प्रकार रहेंगे ..
पूरे देहरादून शहर में 5 लाख सीसीटीवी कैमरे लगवाना जिससे कि शहर में ट्रैफिक व्यवस्था एवं अपराध पर नियंत्रण रखा जा सके वहीं दूसरी पार्किंग जॉन्स स्थापित करना 100 शब्द में 100 पार्किंग जोन बनाए जाएंगे नगर निगम की जो खाली जमीन पड़ी है उनको पार्किंग के लिए इस्तेमाल कर पार्किंग की समस्या से निजात पाया जाएगा तीसरा
कूड़ा नितारण कर कंपोस्ट बनाना, अभी तक जो कूड़ा एक डंपिंग जोन में इकट्ठा हो रहा था उसको वेस्ट मैनेजमेंट मशीन के माध्यम से कंपोस्ट में कन्वर्ट करके किसानों को मुफ्त कंपोस्ट मुहैया कराई जाएगी जिससे कूड़े का भी निस्तारण होगा और किसानों का भी फायदा होगा चौथ किन्नर समाज के लिए स्वरोजगार की योजनाएं चला कर उनका मुख्य धारा से जोड़कर उनको स्वरोजगार महिया कराया जाएगा पांचवा युवाओं को पर्यावरण से जोड़कर देहरादून की खूबसूरती को वापस लाने के लिए ट्री प्लांटेशन ड्राइव्स आदि चलाई जाएगी एवं जगह पर पौधारोपण एवं पौधों की सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे।
रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि यह कुछ प्रमुख पांच चीज हैं जो उन्होंने सोची हैं कि वह यदि मेयर जीत कर आते हैं जनता उनका समर्थन देती है तो वह अपना कार्य इन्हीं प्राथमिकताओं के साथ करेंगे इस मौके पर कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से कलर प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल चौधरी विपिन खन्ना जसबीर सिंह श्याम लाल नाथ डॉक्टर अंसारी मुकुल बिरला डीके पाल सुधा पटवाल सुधीर पंत रविंद्र सिंह ज्यादा विनोद बजाज संजय छेत्री हरि सिमरन आदि सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.