लगातार चलेंगे मतदाता जागरूकता कार्यक्रमः मुख्य निर्वाचन अधिकारी

1 min read

देहरादून। मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम ने कहा है कि लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने ले लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम सतत रूप से चलते रहेंगे। इसके लिए पूरी व्यवस्था की गई है। हर महीने थीम आधारित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रमों की थीम इस प्रकार बनाई गई है कि सभी वर्गों को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों से जोड़ा जा सके। पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया देहरादून चौप्टर ने आज मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ बी वी आर सी पुरुषोत्तम से शिष्टाचार भेंट कर मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए विशेष अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता जागरूकता के लिए की गई नई पहलों की जानकारी देते हुए अपेक्षा की कि पीआरएसआई भी मतदाता जागरूकता में सक्रिय सहयोग करेगा।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने वर्ष 2025 के लिए प्रत्येक महीने की थीम की जानकारी दी। थीम-जनवरीः नया साल, नए मतदाता लक्ष्य।
फरवरी-मतदाता बनें, विजेता बने। मार्च-सशक्त महिलाएं, सशक्त राष्ट्र। अप्रैल-शिक्षा से जागरूकता, जागरूकता से मतदान। मई-मेरा काम, मेरी पसंद; मेरा वोट, मेरी आवाज़। जून-हर बारिश की बूंद और हर वोट मायने रखता है। जुलाई-हरेला का संदेश, वोट बने विशेष। अगस्त-स्वतंत्रता और चुनावी कर्तव्य। सितंबर-शिक्षकः चुनावी भागीदारी के स्तंभ। अक्टूबर-आसान पंजीकरण, आसान सुधार। नवंबर-संविधान, संकल्प और मतदान-उत्तराखंड के साथ नई उड़ान। दिसंबरः सुगम मतदान, सबका सम्मान। मुख्य निर्वाचन अधिकारी हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि हर नागरिक को अपने मताधिकार का महत्व समझ आए और वह इसका उपयोग करें। इन थीम के माध्यम से, हम पूरे साल जागरूकता अभियान चलाएंगे। यह पहल न केवल मतदान प्रक्रिया को सरल बनाने में सहायक होगी, बल्कि समाज में लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत करने में भी योगदान देगी। पीआरएसआई देहरादून चौप्टर के अध्यक्ष रवि बिजारणियां ने कहा कि पीआरएसआई भी मतदाता जागरूकता के लिए अपने स्तर पर प्रचार प्रसार करेगा। मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में हर संभव सहयोग किया जाएगा। इस अवसर पर पीआरएसआई देहरादून के सचिव अनिल सती, कोषाध्यक्ष सुरेश भट्ट, सदस्य प्रताप सिंह बिष्ट, दिनेश कुमार, प्रियांक वशिष्ठ उपस्थित थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.