त्रिवेंद्र ने संसद भवन में राहुल गांधी के आचरण को बताया अशोभनीय

1 min read

डोईवाला । उत्तराखंड के पूर्व सीएम और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोईवाला में बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जोर-जबरदस्ती की राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस भटकाव के दौर से गुजर रही है। त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गुरुवार को संसद भवन में हुई घटना को लेकर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि संसद के मकर द्वार पर जो हुआ उनकी आंखों के सामने हुआ।
त्रिवेंद्र ने कहा कि संसद में राहुल गांधी ने अच्छा व्यवहार नहीं किया। उन्होंने कहा सारा नजारा उनकी आंखों के सामने घटा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को बीच में नहीं घुसना चाहिए था। उन्होंने बीजेपी सांसदों के बीच में घुसकर धक्का मुक्की की। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने जिस तरह तरह का आचरण दिखाया वो कहीं से भी उचित नहीं था। त्रिवेंद्र ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा ओडिशा के बालासोर से बुजुर्ग सांसद प्रताप सारंगी को धक्का मारा गया। राहुल गांधी के व्यवहार को उन्होंने दादागिरी वाला बताया।
त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस घटना के बाद जिस तरह राहुल गांधी जेब में हाथ डालकर घूम रहे थे, वो शोभनीय नहीं था। बीजेपी सांसद ने बताया कि उन्होंने प्रताप सारंगी के चुनाव का मैंनेजमेंट देखा था। वो बहुत ही संत जैसे व्यक्ति हैं। उनके खिलाफ हिंसा को कतई उचित नहीं ठहराया जा सकता है। त्रिवेंद्र ने कहा कि कांग्रेस की न तो बाबा साहेब आंबेडकर में आस्था है और न ही लोकतंत्र में।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा और ओडिशा विधानसभा चुनाव में त्रिवेंद्र सिंह रावत को ओडिशा की 21 विधानसभा सीटों और तीन लोकसभा सीटों बालासोर, मयूरभंज और भद्रक की बागडोर सौंपी गई थी। प्रताप सारंगी बालासोर से चुनाव जीतकर आए हैं।
आज त्रिवेंद्र सिंह रावत का जन्मदिन भी है। उनके जन्मदिन पर डोईवाला में पूर्व बीजेपी युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। त्रिवेंद्र रावत इस कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि पर्यवेक्षक अपना काम कर रहे हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.