दून में जमीन बेचने के नाम पर 3.50 करोड़ रुपए की ठगी

देहरादून। विकासनगर कोतवाली क्षेत्र में जमीन बेचने के नाम पर करीब तीन करोड़ रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामल में पीड़ित की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, विकासनगर कोतवाली पुलिस को देहरादून के रहने वाले राजीव आनंद ने इस मामले में तहरीर दी थी। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह कंस्ट्रक्शन का काम करते है और उन्हें अपना कुछ पैसा जमीन में इन्वेस्ट करना था। इस बारे में उन्होंने अपने परिचित मनित बालिया पुत्र वीरेंद्र बालिया निवासी बदरीपुर देहरादून और शावेज खान पुत्र इन्नामुला खान निवासी माता मंदिर रोड देहरादून से बात की।
दोनों ने राजीव आनंद की मुलाकात लाखन सिंह पुत्र हरनंदन निवासी बंशीपुर एटनबाग हरबर्टपुर से कराई। लाखन सिंह ने राजीव आनंद को बताया कि वह यहां का मूल निवासी है और उसके साथी जगबीर सिंह, मोहम्मद इकराम व इश्तियाक के पास 65 बीघा जमीन एक चक है, जिस पर कोई विवाद भी नहीं है। राजीव आनंद का आरोप है कि लाखन सिंह, जगबीर सिंह, मोहम्द इकराम, इश्तियाक और अब्दुल कादिर ने अपने हुए परिवार के नाम की खतौनी भी दिखाई। इसके बाद उनके बीच 32 लाख 70 हजार रुपए प्रति बीघा का रेट तय हुआ। इस तरह राजीव आनंद ने आठ करोड़ 83 लाख और 23 हजार रुपए दिसंबर 2023 में आरोपियों को दिए।
राजीव आनंद की शिकायत के मुताबिक 8 करोड़ रुपए से ज्यादा लेने के बाद आरोपियों ने 16 बीघा जमीन की रजिस्ट्री उसके नाम की, जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ 30 लाख रुपए थी। आरोप है कि आरोपियों ने साढे तीन करोड़ की भूमि का राजीव आनंद के साथ एग्रीमेंट किया और कुछ दिन बाद रजिस्ट्री करने की बात की।
आरोप है कि जब कुछ दिनों बाद राजीव आनंद ने बची हुई जमीन की रजिस्ट्री कराने को कहा तो आरोपी आनाकानी करने लगे। इसके बाद राजीव आनंद को भी उनकी नियत पर कुछ शक हुआ और राजीव ने जमीन के दस्तावेज खंगालने शुरू किए। जमीनों के दस्तावेज खंगाले गए तो पता चला कि जिस जमीन का आरोपियों ने उसके साथ अनुबंध किया था, वह उन्होंने अपने नाम करवा ली है। जब इस बारे में राजीव आनंद ने आरोपियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि उसे कोई जमीन नहीं मिलेगी और न ही वो उसका तीन करोड़ रुपया वापस करेंगे। राजीव आनंद का आरोप है कि न सिर्फ आरोपियों ने उसके साथ झूठे कूट रचित दस्तावेज बनाकर धोखाधड़ी की है, बल्कि गाली गलौज कर उसको वह उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। विकासनगर कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि सभी पांचो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.