राजशाही को चुनौती देने के लिए हूं तैयारः गरिमा मेहरा दसौनी

1 min read

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने टिहरी लोकसभा संसदीय सीट से ताल ठोक दी है। दसौनी ने कहा की वर्तमान मे माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी से माननीय सांसद है, लेकिन बार-बार सांसद चुने जाने के बावजूद टिहरी का विकास तो छोड़िए टिहरी की जनता को रानी साहिबा के दर्शन तक दुर्लभ हो गए। मंगलवार को एक विज्ञप्ति जारी कर  दसौनी ने टिहरी कि भाजपा सांसद पर ताबड़तोड़ सवालों की वर्षा कर दी। दसौनी ने कहा की सांसद महोदया से पूछा जाना चाहिए की उन्होंने जिस गांव को गोद लिया था उस गांव के क्या हाल है? सांसद महोदया ने कोविड काल मे अपने टिहरी संसदीय क्षेत्र के आम जन की कितनी मदद करी ?रानी साहिबा कृपया सांसद विकास निधि पर एक श्वेत पत्र जारी कर यह बताने का कष्ट करें कि आपने जनता का पैसा कहा कहा किन किन योजनाओं पर खर्च किया? महोदया टिहरी बांध प्रभावितों की समस्याओं विशेष रूप से वे परिवार जो पूर्ण डूब क्षेत्र मे है, उनको जमीन के बदले मिलने वाली जमीन का हक आपकी सरकार ने छीना तब आप मौन क्यों रही? महोदया टिहरी बांध झील के चारों तरफ के वे गांव जिनमें झील के जल स्तर घटने बढ़ने के कारण दरारें आ गई थी और वे अभी भी खतरे की जद में जी रहे है, आपने क्यों नही इन ग्रामों का दौरा कर इनकी समस्या को सुना? और इन आंशिक डूब क्षेत्र के गांव का अब तक पुनर्वास क्यो नहीं हुआ? उतरकाशी मे अनुसूचितजाति की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ तब भी आप चुप रहीं। क्यों?
प्रतापनगर टिहरी  में गर्भवती महिला की इलाज के अभाव मे मृत्य हो गई, टिहरी उत्तरकाशी जिले के अस्पताल डाक्टरो, मेडीकल स्टाफ की भारी कमी से जूझ रहें है, आपने कभी इस ओर ध्यान क्यों नही दिया? बेरोजगारो युवाओं की रोजगार की मांग , आंगनवाड़ी, आशा ,कार्यकर्ताओं की मांग पर आपने क्यो ध्यान नहीं दिया?टिहरी बांध के ऊपर से चोबिसो घण्टे आवाजाही की मांग जनता लगातार करती रहीं है आपने  लोकसभा मे इस जनहित के सरोकार पर सवाल क्यों नही किया? आपकी भाजपा की सरकार मे जनता महंगाई का बोझ झेलती रही है, आपने प्रश्नकाल मे सवाल क्यो नही उठाया?व्यापारी वर्ग अनियंत्रित ळैज् की मार झेलता रहा , उनका व्यापार ऑन लाइन खरीदी से परेशान है, व्यापार ठप है, आप और आपकी डबल इंजन सरकार ने क्यो नही व्यापारियों की समस्याओं पर ध्यान दिया? कर्मचारी अपनी पुरानी पेंशन की मांग को लेकर आंदोलित रहा पर आपने उनका समर्थन नहीं किया ना ही आपकी डबल इंजन सरकार ने व्च्ै लागू की क्यो?
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने अमर शहीद श्रीदेवसुमन के नाम को चिरस्मणीय रखने के लिए श्री देवसुमन राज्य स्तरीय विश्व विद्यालय चम्बा मे स्थापित किया, किंतु आपकी डबल इंजन सरकार ने इसका कैंपस ऋषिकेश स्थापित कर चंबा को नख दंत विहीन कर दिया आप चुपचाप देखती रहीं क्यों? पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने चम्बा के रानीचैरी मे औधानिकी एवम वानिकी विश्व विद्यालय की स्थापना की किंतु भाजपा की निशंक सरकार ने इसका कैंपस भी पौड़ी के भरसार मे स्थापित कर दिया तब भी आपने कोई आवाज नहीं उठाई ऐसा क्यों?
टिहरी बांध परियोजना की कंपनी टीएचडीसी मे स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार न देकर अनेकों अन्य प्रदेश के युवकों को रोजगार दिया गया पर आपने अपनी चुप्पी नही तोड़ी आपने क्यो नही स्थानीय बेरोजगारों की पैरवी की ? पूर्व मे हरीश रावत जी की कांग्रेस सरकार ने प्रतापनगर, थौलधार को व्ठब् का दर्जा दिया था, तब आपके केन्द्रीय नेताओ ने वादा किया था कि हम इन्हें केन्द्रीय व्ठब् की श्रेणी मे लायेंगे किंतु आपनी कोई पैरवी नहीं की यहां भी आप चुप रही आपने ऐसा क्यो किया?पुरे प्रदेश मे सड़क, बिजली और अन्य निर्माण कार्यों के लिए बाहरी कंपनियों को ठेके दिए गए स्थानीय ठेकेदार जूझते रहें उन्हे काम नही मिला पर आप चुप रही क्यो? सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं को वर्ष 2022ध्23की राशन का ढुलान किराया क्यों नही दिया गया?इसमें भी विभेद किया गया? दसौनी ने कहा कि पिछले कई सालों से टिहरी की जनता एक कर्मठ और समर्पित जनप्रतिनिधि के लिए तरस रही है ऐसे में उन्होंने टिहरी से राजशाही को चुनौती देने के लिए ताल ठोकने का इरादा किया है और कहा यदि उनके प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व को यह सही लगता है तो वह टिहरी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए तैयार है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.