सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत, 2 गंभीर घायल

1 min read

उधमसिंह नगर। जसपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बीती देर रात तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला। जसपुर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गौर हो कि, उत्तराखंड में सड़क हादसों का ग्राफ दिनों दिन बढ़ रहा है। आए दिन लोग सड़क हादसों में जान गंवा रहे हैं। बीती देर रात काशीपुर रोड स्थित टॉल प्लाजा के निकट चाय पीने के लिए जसपुर से निकले युवकों की कार अनियंत्रित होकर बीएसबी इंटर कॉलेज के पास पलट गई। कार में पांच युवक सवार थे। हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद नामक तीन युवकों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए। हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
सूचना पर जसपुर कोतवाल जगदीश ढकरियाल पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जिसके बाद घायल युवकों को एंबुलेंस की मदद से काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। मृतक शाहरुख, आमिर और खालिद चांद मस्जिद रहमत नगर जसपुर के निवासी थे। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। फिलहाल पुलिस पूरी घटना की जांच में जुट गई है। बता दें कि, इससे पहले राजधानी देहरादून में बीते 11 नवंबर को इनोवा हादसे में 3 युवक और 3 युवतियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी। वहीं जसपुर हादसे ने एक बार फिर देहरादून सड़क हादसे की याद ताजा कर दी है। जसपुर कार हादसे में भी सभी युवक काफी कम उम्र के बताए जा रहे हैं।

 

चाय पीने निकले थे युवक
उधमसिंह नगर। घायल युवकों का काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतक युवकों की उम्र महज 19 से 21 साल के बीच थी। कुछ ऐसा ही देहरादून इनोवा हादसे में भी देखने को मिला था। वहीं ये हादसा इतना जबरदस्त था कि कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं हादसे के बाद मृतक परिवारों में मातम छाया हुआ है। सड़क हादसे में 19 वर्षीय शाहरुख, 21 वर्षीय आमिर और 20 वर्षीय खालिद की मौत हो गयी। जबकि फैज और नसीम दोनों घायल हो गए।

पल भर में खत्म हो गई तीन जिंदगियां
उधमसिंह नगर। गौर हो कि बीते दिनों देहरादून में भी कुछ ऐसा ही हादसा सामने आया था। 11 नवंबर को इनोवा कार हादसे का शिकार हो गई थी। इस हादसे में छह युवक-युवतियों की मौत हो गई थी, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था। देहरादून में हुए हादसे ने पुलिस-प्रशासन को हिला कर रख दिया था। देहरादून इनोवा हादसे में सभी की उम्र 19 से 24 साल के बीच थी। इस हादसे के बाद पुलिस प्रशासन शहर में सख्ती करता हुआ दिखाई दिया, लेकिन इसके बाद भी सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.