यूट्यूबर सौरभ जोशी को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से धमकी देने वाला गिरफ्तार

1 min read

हल्द्वानी। प्रसिद्ध यू-ट्यूबर सौरभ जोशी को दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी पुलिस ने महज 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने खुद को ‘लॉरेंस विश्नोई गैंग’ का सदस्य बताकर सौरभ जोशी को धमकी भरा पत्र भेजा था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने सख्त कार्रवाई के आदेश दिए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी की पहचान की और ओलिविया कालोनी, हल्द्वानी के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी का नाम अरुण कुमार (19), निवासी थानपुर, बिसौली, बदायूं (उप्र) है। आरोपी पहले जिला मोहाली के जिरकपुर स्थित रेडिसन होटल में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में काम करता था, लेकिन अवैध गतिविधियों में लिप्त होने के कारण उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद उसने सौरभ जोशी को धमकी देकर रंगदारी की मांग की।
हल्द्वानी शहर निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी ने कोतवाली पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवाई थी शिकायत में कहा गया है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से एक पत्र उनको भेजा गया है जिसमें नकद दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। वहीं, पांच दिन में पैसा नहीं देने पर परिवार के एक सदस्य को मारने की धमकी दी गई है। फिलहाल पूरे मामले में हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
यूट्यूबर को इस तरह की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि सौरभ जोशी की तहरीर पर पुलिस ने कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। एसपी सिटी ने बताया कि ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है।
सौरभ जोशी को भेजे गए पत्र में कोई जवाब नहीं देने पर और पुलिस में शिकायत करने पर परिवार के एक सदस्य की हत्या करने की धमकी दी गई है। सौरभ जोशी के इंस्टाग्राम पर भी धमकी दी गई है। इसके साथ ही जवाब देने के लिए एक इंस्टाग्राम आईडी भी दी गई है। ये लिखा गया है कि इस आईडी को गैंग ऑपरेट करता है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.