सीडीओ ने किया बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण

देहरादून । मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने बुधवार को बीईओ कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका अवलोकन करने पर मुख्य विकास अधिकारी ने पाया कि 03 कार्मिक बीईओ विनिता कठैत नेगी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सुमन जुयाल सती, व कनिष्ठ सहायक चरण सिंह, अनुपस्थित रहे, जिनका सपष्टीकरण तलब करते हुए वेतन रोकने के निर्देश मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिए गए।
इस दौरान बीईओ कार्यालय की मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिता चौहान द्वारा उपस्थिति पंजिका में सम्बन्धित कार्मिको की सीएल दर्ज करती पाई गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित कार्मिकों के सीएल अवकाश सम्बन्धित प्रार्थना पत्र मांगे जाने पर टालते हुए नजर आई तथा वाट्सएप्प पर आवेदन होना बताया, किन्तु वाट्टसएप पर दिखाने को कहने पर अभिलेख दिखा नही पाए। उपस्थित कार्मिकों द्वारा बताया गया कि बीईओ अवकाश पर है, अर्जित अवकाश स्वीकृति होने का पत्र भी नहीं दिखा पाए। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी अनिता चौहान के उपस्थित पंजिका में कार्मिकों की सीएल चढाने तथा कार्मिकों के अवकाश के आवेदन नही दिखा पाने पर स्पष्टीकरण तलब किया गया तथा तीन दिन के भीतर संतोषजनक उत्तर न देने की दशा में कर्मचारी आचरण नियमावली में वर्णित प्राविधानों पर कार्यवाही की जाएगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.