बागेश्वर के ग्राम कुंवारी के 54 परिवार होंगे विस्थापित, शासन ने दी अनुमति

बागेश्वर। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने कहा कि ग्राम कंवारी को विस्थापित करने के लिए शासन से अनुमति मिल चुकी है। प्रभावित परिवारों को 2 करोड़ 29 लाख 50 हजार की धनराशि एसडीएम कपकोट को आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि ग्राम कुंवारी के शीर्ष भाग में वर्ष 2018 से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण अत्यधिक संवेदनशील ग्राम कुंवारी के 76 प्रभावित परिवारों का भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाये जाने उपरांत चिन्हिकरण किया गया था।
प्रथम चरण में शासन स्तर से 18 परिवारों के विस्थापन के लिए स्वीकृति प्रदान की गयी थी। अवशेष 58 परिवारों में से 03 परिवार स्वयं के संसाधनों से तथा 01 प्रभावित परिवार में महिला मुखिया की मृत्यु होने व मृतका का कोई उत्तराधिकारी न होने के कारण शेष 54 प्रभावित परिवारों के विस्थापन व पुनर्वास हेतु शासन से प्राप्त निर्देशों के कम में 2,29,50,000.00 रुपये की धनराशि उपजिलाधिकारी कपकोट को आवंटित की गयी। ग्राम कुंवारी के आपदाग्रस्त 54 परिवारों को ग्राम कुंवारी में ही विस्थापित किया जाएगा।
आपदा से क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों के पुनः निर्माण एवं विकास कार्यों में आएगी तेजी। जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने राज्य आपदा मोचन निधि एवं राज्य आपदा न्यूनीकरण निधि में प्राप्त 49 प्रस्तावों को दी मंजूरी। सोमवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यकरणी समिति की बैठक में जिलाधिकारी ने 49 योजनाओं के प्रस्ताव पास किए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रस्तावों की स्वीकृति मिल चुकी है उनके कार्य जल्द प्रारम्भ कर लिए जाए। साथ ही जिन विभागों के प्रस्ताव मूल्यांकन समिति को उपलब्ध नही हुए है वे शीघ्र प्रस्ताव तैयार कर समिति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने आज शिक्षा विभाग के 29 प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की। वहीं लोक निर्माण विभाग कपकोट के 2,वाप्कोस के 3,जिला पंचायत के 4, खंड विकास कार्यालय कपकोट के 1, सिंचाई विभाग के 1,पेयजल के 3, पीएमजीएसवाई के 6 कुल 49 प्रस्ताव जिसकी लागत करीब 1 करोड़ से अधिक है की स्वीकृति प्रदान की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्थाओं को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जिन योजनाओं के प्रस्तावों को स्वीकृति मिल चुकी है उनके निर्माण कार्यों को पूर्ण पारदर्शिता,गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ पूरा करना सुनिश्चित करें।
बैठक में एडीएम एनएस नबियाल, डीएचओ आरके सिंह, ईई लोक निर्माण विभाग संजय पांडे, अमित पटेल, ईई पीएमजीएसवाई अमरीश रावत,जिला पर्यटन अधिकारी पीके गौतम ,जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.