फाटो पर्यटन जोन ऑनलाइन करने की मांग को लेकर प्रदर्शन

नैनीताल। मंगलवार को फाटो पर्यटन जोन में ऑनलाइन बुकिंग की मांग को लेकर जिप्सी संगठन के अध्यक्ष जगदीश छिम्वाल के नेतृत्व में जिप्सी कारोबारियों ने रामनगर तराई पश्चिम के डीएफओ प्रकाश आर्य के खिलाफ प्रदर्शन किया और उनका घेराव किया।
जिप्सी कारोबारी जगदीश धस्माना ने कहा कि फाटो पर्यटन जोन को ऑनलाइन किए जाने के संबंध में बीते रोज हमारी बातचीत डीएफओ प्रकाश आर्य से हुई थी। इसी बीच डीएफओ प्रकाश आर्य ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। उन्होंने कहा कि अधिकारी जनता के लिए बैठे हुए हैं, इसलिए जनता की सहूलियत के लिए कार्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। इस तरीके का अभद्र व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जिप्सी कारोबारी जगदीश धस्माना ने कहा कि फाटो पर्यटन जोन की ऑनलाइन बुकिंग ना होने से पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। कई बार मालधन क्षेत्र में जाकर पर्यटक वापस आते हैं, क्योंकि वहां नंबर नहीं आ पाता। उन्होंने कहा कि जब से यह पर्यटन जोन खुला है, तब से ही फाटा जोन को ऑनलाइन किए जाने की मांग हमारे द्वारा की जा रही है। अगर फाटो पर्यटन जोन को जल्द ही ऑनलाइन नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करते हुए फाटो पर्यटन जोन का बहिष्कार किया जाएगा।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.