प्रसिद्ध व्यापारी व भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या

उधमसिंह नगर। जिले के काशीपुर में बड़े कारोबारी व भाजपा नेता ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर मिली है। मौके पर पहंुची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के आत्महत्या के कारणों की पड़ताल की जा रही है। बताया जा रहा है कि गोली चलने के आवाज तो आई थी पर घरवालों सहित आसपास के लोगों को लगा कि दिपावली के चलते किसी ने पटाखा फोड़ा है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर के प्रसि़द्ध कारोबारी गिरिताल निवासी 46 साल के दीपक अग्रवाल पुत्र ओम प्रकाश अग्रवाल काफी समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े रहे। मंगलवार को दीपक अग्रवाल को अपने छोटे भाई कारोबारी उदित अग्रवाल के साथ किसी काम से देहरादून जाना था। बताया जा रहा है कि सुबह दीपक ने उदित को तैयार होने को कहा था। थोड़ी देर बाद जब उदित ने दीपक के बच्चों से उसके बारे में पूछा तो दीपक अंदर नहीं थे। दीपक को ढूंढते हुए जब उदित बाहर आया तो लॉन में दीपक का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। दीपक दो भाइयों में बड़े थे। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एसपी काशीपुर अभय सिंह ने उनके सुसाइड की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि अभी तक सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच की जा रही है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.