छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर रानीखेत पीजी कॉलेज में आमरण अनशन शुरू

1 min read

रानीखेत। छात्र संघ चुनावों को लेकर उत्तराखंड में इन दिनों छात्र नेताओं का पारा हाई है। प्रदेश भर में छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राएं सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी क्रम में सोमवार को अल्मोड़ा जिले के रानीखेत पीजी कॉलेज में भी छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित किये जाने की मांग को लेकर छात्रों ने आमरण अनशन शुरू किया।
इसके अलावा आक्रोशित छात्र नेताओं ने उच्च शिक्षा मंत्री के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जुलूस‌ निकाला और उनका पुतला भी दहन किया। महाविद्यालय प्रशासनिक भवन के बाहर‌ छात्र नेता मनीष बिष्ट, मनोज सिंह कोरंगा, अक्षय कुमार, सौरभ अधिकारी और संध्या रावत व गुंजन बिष्ट ने आमरण अनशन शुरू किया।
प्रदर्शनकारी छात्र नेताओं के समर्थन में अन्य छात्र-छात्राएं भी धरने पर डटे रहे। इस दौरान छात्र नेताओं ने सरकार और कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी भी की। बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर दायर जनहित याचिका सरकार का जवाब सुनने के बाद निस्तारित कर दी थी। जिसके बाद साफ हो गया था कि प्रदेश में इस साल छात्र संघ चुनाव नहीं होंगे। इस खबर के सामने आने के बाद छात्र नेता लगातार सरकार से छात्र संघ चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं। रानीखेत राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भी चार दिन से छात्र आंदोलित हैं। यहां छात्र नेताओं का कहना है कि छात्र संघ चुनाव तिथि घोषित किए जाने के बाद ही वे अपनी बेमियादी हड़ताल वापस लेंगे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.