छात्र संघ चुनाव कराए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम का पुतला

रुड़की। छात्रसंघ चुनाव करवाए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि सरकार जानबूझकर छात्रों की आवाज दबाने का काम कर रही है और इसलिए छात्र संघ चुनाव नहीं करवाना चाहती।
डीएवी डिग्री कॉलेज के मुख्य द्वार के बाहर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं राज्य शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ नारेबाजी करते हुए एनएसयूआई जिला अध्यक्ष आशीष चौधरी ने कहा कि नियमानुसार कॉलेज में नए प्रवेश के शुरू होने के 45 दिनों के अंदर छात्र संघ चुनाव संपन्न करवाए जाने चाहिए। लेकिन सरकार चार माह बीतने के बाद भी चुनाव करवाने के पक्ष में नहीं है। उन्होंने कहा कि चुनाव को लेकर संगठन की ओर से न्यायालय में याचिका दायर की थी लेकिन सरकार ने देरी का हवाला देते हुए चुनाव न करवाने की बात कही है।
कहा कि सरकार छात्रों की आवाज दबाने का काम करेगी। कांग्रेस महानगर अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी राजेंद्र सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं की समस्याओं को लेकर छात्र संघ के पदाधिकारी कार्य करते हैं लेकिन सरकार की मंसा साफ नजर आती है कि वह छात्र प्रतिनिधित्व को खत्म करना चाहती है। उन्होंने कहा कि छात्र राजनीति कोई लाभ का पद नहीं बल्कि छात्र राजनीति ने देश को बड़े नेता देने का काम किया है।
इस अवसर पर जिला महासचिव अरिजीत सैनी, जिला सचिव वंश वर्मा, आदित्य चौहान, शहाबुद्दीन राणा, अमन पंवार, अभिनव चौहान,गुड्डू नंबरदार, दानिश कुरेशी, अवि सैनी, विवेक कौशिक, मोइन राणा, शाबान, वाजिद, आदित्य राणा, अर्चित, अनमोल चौधरी, संकी राणा, उज्जवल राणा, अक्षित चौधरी, वंश वर्मा शोभन आदि मौजूद रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.