वाहन स्वामियों को डरा धमकाकर लूट खसोट करने वाले चार रिकवरी एजेंट गिरफ्तार

1 min read

हरिद्वार। गाड़ियों की रिकवरी के नाम पर वाहन स्वामियों को डरा धमकाकर कर लूट खसोट करने वाले चार रिकवरी एजेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी खुद को महिंद्रा एंड महिन्द्रा फाइनेंस कम्पनी का एजेन्ट बता रहे थे।
बता दें कि विगत कुछ दिनों से आए दिन रिकवरी एजेंटों द्वारा लोगों के साथ की जा रही लूट खसोट, मारपीट आदि घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में सख्त कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था। जिसके अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा कल शाम संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की तलाशी ली जा रही थी। उसी दौरान ख्याति ढाबा के पास कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाली गाडियों को रोककर उनके साथ बहस की जा रही थी। जिस कारण ख्याति ढाबे के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी। उक्त लोगों से वाहन रोकने के सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा खुद को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी के रिकवरी एजेन्ट बताया गया। जिनसे आईडी की मांग करने पर उनके द्वारा आईडी संबंधी कोई प्रपत्र नहीं दिखाए गए व पुलिस के साथ बहस करने लगे। काफी प्रयासों के बाद भी कथित एजेंटों द्वारा वाहन स्वामियों के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए शांति व्यवस्था प्रभावित करने के साथ साथ यातायात जाम भी किया जा रहा था जिससे आम जनता के लोग परेशान हो रहे थे। इस पर कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी सीज किया गया। उक्त सभी लोग अवैध तरीके से वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से मारपीट, धमकी देकर लूट खसोट करते थे। पूछताछ में उन्होने अपना नाम अंकित पंवार पुत्र कृष्णपाल निवासी कनखल हरिद्वार, रवि धीमान पुत्र किरणपाल निवासी शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार, नवदीप मलिक पुत्र रविन्द्र मलिक निवासी शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार व अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा निवासी राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार बताया। पुलिस उनके खिलाफ अग्रिम कार्यवाही शुरू की गयी है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.