जिस्मफरोशी कंे कारोबार का खुलासा, तीन महिलाओं सहित सात गिरफ्तार

1 min read

उधमसिंहनगर। होटल में चल रहे सैक्स रैकेट का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार बीती देर शाम झनकईया थाना पुलिस को सूचना मिली कि खटीमा से लगे एक होटल में जिस्मफरोशी का कारोबार चल रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये होटल में छापेमारी की, छापेमारी के दौरान पुलिस को होटल के कमरों में महिला और पुरुष जोड़े में मिले, जो पुलिस को देख अपना मुंह छिपाने लगे. इसके अलावा कमरे में आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई है। जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया है। हिरासत में जब उनसे पूछताछ की गयी तो पता चला कि वो सभी जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हैं। जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ झनकईया थाने में अनैतिक देह व्यापार अधिनियम केे तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में पता चला कि सितारगंज का रहने वाला आरोपी राजकुमार उर्फ राजा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराता था। पुलिस ने छापेमारी में राजकुमार उर्फ राजा, पुष्कर राम, सूरज कुमार टम्टा और आकाश को गिरफ्तार किया गया है, इसके अलावा पश्चिम बंगाल के 24 परगना, यूपी के गाजियाबाद के कविनगर और कानपुर की 3 महिलाओं को भी गिरफ्तार किया गया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.