स्कूटी समेत नदी में गिरी युवतियां, एक झाड़ी में फंसी तो दूसरी लापता
1 min readअल्मोड़ा। हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट से पिथौरागढ़ को आ रही एक स्कूटी सरयू नदी में जा गिरी। जिसमें सवार एक युवती झाड़ियों में फंसने से बच गई, वहीं दूसरी युवती नदी के बहाव में बहकर लापता हो गई है। अल्मोड़ा और पिथोरागढ़ की पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवती की तलाश में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को शाम 7 बजे पिथौरागढ़ के बजेठी निवासी दो युवतियां किरन पुत्री स्व. कैलाश राम (उम्र 26 वर्ष) अपनी सहेली संगीता पुत्री उमेद राम (उम्र 23 वर्ष) के साथ हाट कालिका मंदिर गंगोलीहाट से स्कूटी से अपने घर की ओर जा रही थी। जो शाम करीब 7 बजे सरयू पनार पुल के पास पहुंचे। तभी पुल क्रॉस करने के बाद मोड़ पर स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिससे दोनों स्कूटी समेत सरयू नदी में जा गिरी। इस दौरान स्कूटी में बैठी संगीता छिटककर सड़क से नीचे झाड़ियों में फंस गई। किरन सड़क से करीब 10 मीटर नीचे सरयू नदी में जा गिरी। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल स्कूटी हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और झाड़ी में फंसी संगीता को सकुशल बचा लिया। वहीं, उसकी सहेली किरन का कोई पता नहीं चला तो पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर सर्च अभियान चलाया। देर रात तक वो नहीं मिली। मंगलवार की सुबह से फिर पुलिस ने सर्च अभियान चलाया, लेकिन अभी तक उसका कोई पता नहीं लग सका है। युवती के परिजन भी रेस्क्यू टीमों के साथ मौके पर है।