कलियर में यति नरसिंहानंद के खिलाफ प्रदर्शन

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश डासना निवासी यति नरसिंहानंद द्वारा सोशल मीडिया पर पैगंबर मोहम्मद साहब की शान में अभद्र और अपमानजनक भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो वायरल होने के बाद कलियर नगरपंचायत के लोगों में गहरा आक्रोश है। इसके विरोध में लोगों ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया और कलियर थानाध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपा।
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यति नरसिंहानंद की इस टिप्पणी से न केवल मुस्लिम समाज के सम्मान को चोट पहुंची है, बल्कि यह देश की सुरक्षा और सामाजिक सौहार्द को भी खतरे में डालने की कोशिश है। उन्होंने थानाध्यक्ष से मांग की है कि यति नरसिंहानंद के खिलाफ तुरंत कानूनी कार्रवाई की जाए। इस विरोध में नगरपंचायत के जिम्मेदार लोग और मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग शामिल रहे।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने हमेशा इंसानियत और भाईचारे का संदेश दिया है। उनकी शिक्षाओं में प्रेम, शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने की बात की गई है। ऐसे में यति नरसिंहानंद द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से न केवल मुस्लिम समाज आहत है, बल्कि यह टिप्पणी पैगंबर साहब के द्वारा दी गई मानवता और एकता के संदेश का अपमान है। उन्होंने मांग की है कि इस तरह की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि देश में शांति और भाईचारा कायम रह सके।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.