शैक्षिक एक्सपोजर विजिट को लेकर 28 छात्रों का दल राजस्थान रवाना

1 min read

रुद्रप्रयाग। केंद्र सरकार की पीएमश्री योजना के अंतर्गत चयनित पीएमश्री विद्यालयों के मेधावी छात्र-छात्राएं पांच दिवसीय शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट को लेकर राजस्थान के लिए रवाना हो गए हैं। यह पहल सरकारी विद्यालयों के शैक्षणिक स्तर को सुदृढ़ करने तथा विद्यार्थियों को व्यवहारिक एवं अनुभवात्मक शिक्षा से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
शैक्षणिक भ्रमण में जनपद के सात पीएमश्री विद्यालयों से 4-4 मेधावी विद्यार्थी, कुल 28 छात्र-छात्राएं सम्मिलित हैं। विद्यार्थियों को मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत एवं नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया। यात्रा के दौरान विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं अनुशासन सुनिश्चित करने को लेकर चार अनुरक्षक (एस्कॉर्ट) दल साथ भेजे गए हैं।
शैक्षणिक दल मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय से सोमवार को प्रातः 9 बजे रवाना हुआ। भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राएं राजस्थान के जयपुर एवं उदयपुर जैसे ऐतिहासिक, सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगरों का भ्रमण करेंगे। इस दौरान विद्यार्थियों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक धरोहरों, आधुनिक शैक्षणिक संस्थानों तथा नवीन शिक्षण पद्धतियों को निकट से समझने का अवसर प्राप्त होगा। एक्सपोजर विजिट विद्यार्थियों के ज्ञान, दृष्टिकोण, आत्मविश्वास एवं नेतृत्व क्षमता को विकसित करने में सहायक सिद्ध होगी। यह कार्यक्रम इस बात का सशक्त उदाहरण है कि आज सरकारी विद्यालय भी गुणवत्तापूर्ण, आधुनिक एवं अनुभव आधारित शिक्षा की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं। निश्चित रूप से यह शैक्षणिक भ्रमण विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा तथा उन्हें भविष्य के लिए बेहतर शैक्षणिक एवं जीवन कौशल प्रदान करेगा।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.