चारधाम यात्रा व बीकेटीसी के लिए मुख्यमंत्री के मुख्य सलाहकार नियुक्त हुए बी.डी. सिंह

1 min read

देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रशासक रह चुके बीकेटीसी पूर्व मुख्य कार्याधिकारी  भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के अवकाश प्राप्त वरिष्ठ अधिकारी बी.डी. सिंह को उनके दीर्घकालिक अनुभव को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दुबारा चारधाम यात्रा तथा श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति हेतु मुख्यमंत्री का मुख्य सलाहकार नियुक्त किया है। इस संबंध में शासन की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गयी है।
अधिसूचना में कहा गया है कि  बी.डी. सिंह, सेवानिवृत्त भारतीय वन सेवा अधिकारी को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में उनके पूर्व अनुभव को दृष्टिगत रखते हुये चारधाम यात्रा एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति में मुख्यमंत्री जी के मुख्य सलाहकार (अवैतनिक) के रूप में को-टर्मिनस आधार पर कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से मा० मुख्यमंत्री जी की स्वेच्छा अथवा मुख्यमंत्री के कार्यकाल, जो भी पहले हो बशर्ते उक्त नियुक्ति इससे पूर्व ही समाप्त न कर दी जाय, तक नियुक्ति प्रदान किये जाने की राज्यपाल सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते हैं। शासन की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा बी.डी. सिंह को मुख्य सलाहकार के पद कार्य-निष्पादन हेतु आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेगी। श्री बदरीनाथ धाम तथा केदारनाथ धाम के तीर्थ पुरोहित समाज सहित श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विजेंद्र विष्ट, सचिव भूपेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष रविंद्र भट्ट, पारेश्वर त्रिवेदी सहित सभी संघ पदाधिकारियों सदस्यों ने बी. डी. सिंह को चारधाम बीकेटीसी सलाहकार नियुक्त किये जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.