मानसून काल और केदारनाथ यात्रा को देखते हुए लिया गया निर्णय

रुद्रप्रयाग। मानसून काल और केदारनाथ यात्रा को देखते हुए जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने सभी अधिकारियों को बिना अनुमति के मुख्यालय न छोडनें के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि यदि कोई अधिकारी या कर्मचारी उक्त आदेशों का उल्लंघन करता है तो उसके विरूद्व  आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होने बताया कि आपदा प्रबंधन, यातायात नियंत्रण, सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के सुचारु संचालन को लेकर समस्त कार्यालयाध्यक्षों एवं अधिकारियों को बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा तथा कर्मचारी अपने कार्यालयाध्यक्ष से विधिवत अवकाश स्वीकृत कराकर ही मुख्यालय छोड़ सकेंगे, प्रत्येक कार्यालय में न्यूनतम आवश्यक मानव संसाधन हर समय उपलब्ध रहना अनिवार्य है, जिससे जनहित से जुड़ी सेवाओं में कोई व्यवधान न हो। उन्होने ने चेतावनी दी कि यदि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने उक्त आदेशों का उल्लंघन किया, तो उनके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी, कहा कि प्रशासन को हर आपात स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा, जिसमें सभी विभागों का आपसी समन्वय एवं तत्परता अत्यंत आवश्यक है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.