पीएम मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान; राष्ट्रपति सिल्वा ने किया सम्मानित

1 min read

त्रिनिदाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मंगलवार को ब्राजील के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस’ से सम्मानित किया गया। यह सम्मान ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और प्रमुख वैश्विक मंचों पर भारत-ब्राजील सहयोग को बढ़ाने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। मई 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से किसी विदेशी सरकार की ओर से प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया यह 26वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है।
सम्मानित होने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘मैं अपने मित्र राष्ट्रपति लूला को रियो और ब्रासीलिया में हमारे गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मुझे ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान प्रदान करना मेरे लिए ही नहीं, बल्कि 140 करोड़ भारतीयों के लिए गर्व की बात है। राष्ट्रपति लूला भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी के मुख्य वास्तुकार हैं। मैं यह सम्मान हमारी मित्रता और भारत के प्रति उनकी गहरी प्रतिबद्धता को समर्पित करता हूं।’
उन्होंने कहा कि हमने अगले पांच वर्षों में द्विपक्षीय व्यापार को 20 बिलियन डॉलर तक ले जाने का निर्णय लिया है। फुटबॉल ब्राजील की आत्मा है, जबकि क्रिकेट भारतीयों का जुनून है। गेंद चाहे बाउंड्री के पार जाए या गोल पोस्ट में 20 बिलियन डॉलर की साझेदारी मुश्किल नहीं है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘ऊर्जा के क्षेत्र में हमारा सहयोग लगातार बढ़ रहा है। पर्यावरण और स्वच्छ ऊर्जा दोनों देशों की मुख्य प्राथमिकताएं हैं। इस क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए आज का समझौता हमारे हरित लक्ष्यों को नई गति देगा। मैं ब्राजील में इस वर्ष आयोजित होने वाली COP 30 बैठक के लिए राष्ट्रपति लूला को बधाई देता हूं। रक्षा सहयोग में वृद्धि इसका संकेत है। हमारे बीच गहरे आपसी विश्वास की भावना है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.