वाहन में तोडफोड और हवाई फायरिंग कर आंतक फैलाने के दो आरोपी गिरफ्तार

रुद्रपुर। कुंडा थाना क्षेत्र में देहरादून से लखीमपुर सड़क मार्ग पर वाहन चलाने को लेकर एकक्षत्र अधिकार कायम करने के लिए बस, बोलेरो में तोड़फोड़ करने, सवारियों को धमकाने और हवाई फायरिंग करने के मामले में दो आरोपियों को पुलिस ने उप्र के हापूड से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से दो तमंचे भी बरामद किए हैं।  अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार बोलेरो और बस में तोड़फोड़ करने और फायरिंग कर जान से मारने की धमकी देने वाले दो बदमाशो को कुंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों से घटना में प्रयुक्त दो 315 बोर के तमंचे बरामद किए हैं। जबकि घटना में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में टीम जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक 19 मार्च को रुद्रपुर में एक पैसेंजर बस में कुछ बदमाशों द्वारा तोड़फोड़ की गई थी। जिसके बाद 22 व 23 की रात्रि में थाना कुंडा क्षेत्र में वही आरोपी दो वाहनों में सवार होकर पहुंचे, जहां पर उन्होंने शैलेन्द्र उर्फ शीलू निवासी ग्राम पसौली थाना औरंगाबाद की बोलेरो में तोड़फोड़ व दहशत कायम करने के लिए फायरिंग की।
इस दौरान वाहनों में सवार यात्रियों के साथ गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। जिसके बाद वादी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की गई। जांच के दौरान पुलिस टीम ने 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर घटनास्थल की सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) का अवलोकन किया। जिसके बाद चार संदिग्ध फैसल, शाहिनूर निवासी शिवदयालपुर गली नंबर एक थाना हापुड़ जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश, सौरभ उर्फ टीनू ग्राम पतई भूड थाना हसनपुर जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश, फैसल उर्फ राजा निवासी ग्राम वेट थाना सिम्भावली जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश का नाम प्रकाश में आया।
आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास किए गए, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी लोकेशन बदल रहे थे। जिसके बाद थाना कुंडा पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के खिलाफ गैर जमानती वारंट और 84 बीएनएसएस की कार्रवाई की गई। मुखबिर की सूचना पर थाना पुलिस ने बीते दिन आरोपी सलमान निवासी गढ़मुक्तेश्वर मीरा की रेती थाना गढ़मुक्तेश्वर जिला हापुड़ उत्तर प्रदेश, फैसल निवासी शिवदयाल कॉलोनी हापुड़ जिला हापुड़ को दो तमंचे के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.