वन गुर्जरों की बस्ती में लगी आग,20 झोपड़ियां राख,तीन मवेशी मरने की खबर

हरिद्वार।  खानपुर विधानसभा क्षेत्र के लंढौरा क्षेत्र में देर रात गुर्जरों की बस्ती में आगजनी की बड़ी घटना हो गई। इस आग में वन गुर्जर परिवारों के कई आशियाने जलकर खास हो गए। बताया जा रहा है कि इस हादसे में तीन मवेशियों से जिंदा जलकर मौत हो गयी। वहीं दो मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर न सिर्फ आग को बुझाया, बल्कि 100 ज्यादा मवेशियों की जान भी बचाई।
जानकारी के मुताबिक खानपुर विधानसभा क्षेत्र में लंढौरा इलाके में स्थित शिकारपुर गांव में कुछ गुर्जर परिवार झोपड़ियों में रहते हैं। शनिवार देर रात को किसी एक झोपड़ी में अचानक से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया. कुछ ही देर में आग विकारल हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी फायर ब्रिगेड रुड़की को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड रुड़की की टीम मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुटी। फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और अन्य झोपड़ियों को बचाया। हालांकि जबतक 20 झोपड़ियां जलकर राख हो गई थी।
इस अग्निकांड में तीन पशु बछड़े भी जिंदा जल गए और दो पशु गंभीर रूप से झुलस गए हैं। बताया ये भी जा रहा है कि झोपड़ियों में आग लगने से वन गुर्जरों के परिवारों के कपड़े गहने भी जल कर राख हो गए। हालांकि दमकल कर्मियों ने समय रहते मौके पर बंधे करीब 100 मवेशियों का रस्सा खोला गया, नहीं तो वह भी इस आग की चपेट में आ सकते थे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.