डोईवाला दुधली रोड चौड़ीकरण की मांग के लिए ग्रामीणों ने किया विधानसभा कूच

डोईवाला। डोईवाला दुधली रोड चौड़ीकरण की मांग को लेकर ग्रामीण भड़के हुए हैं। शुक्रवार को ग्रामीणों का एक जत्था विधानसभा कूच के लिए निकला। जिसे भारी पुलिस बल ने बीच में ही रोक दिया। प्रशासन ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया जिसके बाद ग्रामीणों ने अगले हफ्ते विधानसभा कूच का ऐलान किया है।
डोईवाला में रोड चौड़ीकरण की मांग को लेकर ट्रैक्टर रैली के जरिए विधानसभा कूच कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने दुधली पुलिस चौकी पर ही रोक लिया। चौकी पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। बता दें कि ग्रामीण लंबे समय से डोईवाला दुधली बायपास मार्ग के रोड चौड़ीकरण की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने 18 फरवरी को विधानसभा सत्र के दौरान रोड पर जाम भी लगाया था और लगातार आंदोलन कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि 7 किलोमीटर रोड को बनाने की मांग पिछले सात साल से हो रही है और रोड के संकरे होने से आए दिन एक्सीडेंट हो रहे हैं और कई लोग जान तक गंवा चुके हैं।
ग्रामीणों का आरोप है कि लच्छीवाला में स्थित टोल टैक्स बचाने के लिए छोटे बड़े वाहन इसी रोड से जाते हैं और विधानसभा सत्र के दौरान भी पूरा ट्रैफिक यहीं डायवर्ट कर दिया जाता है। वाहन इसी बायपास मार्ग से निकलते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शासन प्रशासन से वार्ता विफल रही है अगर अगले एक हफ्ते में समाधान नहीं हुआ तो फिर विधानसभा का घेराव किया जायेगा।
ग्रामीण स्थानीय विधायक ब्रजभूषण गैरोला के एक बार भी धरना स्थल कार्यकम में ना आने पर नाराजगी प्रकट कर रहे है। मौके पर तहसीलदार सोहन सिंह रागड़ ने बताया कि पूरे मामले के बारे में विभागीय अधिकारियों को बता दिया गया है ओर अधिकारियों ने जल्द ही समाधान का भरोसा दिया है। बता दें की ग्रामीण कई वर्षाे से रौड़ चौड़ीकरण की मांग सम्बन्धित अधिकारियों से करते आ रहे हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.