राज्यपाल ने ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
1 min readदेहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए, भारत के ‘लौहपुरुष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल को नमन किया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल भारतीय गणराज्य के सच्चे प्रणेता थे, जिन्होंने अपने अथक प्रयासों से देश की विभिन्न रियासतों का विलय कर भारत की अखंडता को सुदृढ़ किया। राज्यपाल ने कहा, ‘‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’’ के निर्माण में सरदार पटेल का योगदान अमूल्य है, और उनकी राष्ट्र की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने की भावना हमें सदैव प्रेरित करती रहेगी।