भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट

1 min read

देहरादून। घरेलू काम को लेकर हुए छोटे से विवाद पर हत्यारे भाई ने चापड से गला रेतकर अपने भाई की हत्या कर दी। जिसके बाद हत्यारोपित ने हत्या को आत्महत्या दिखाने के लिये घटनास्थल को पानी से धोकर साक्ष्यो को मिटाने का प्रयास किया था। पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया। किया था प्रयास गत 9 अगस्त को रात्री में कोतवाली विकासनगर से थानाध्यक्ष कालसी को सूचना प्राप्त हुई कि लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में एक व्यक्ति को संदिग्ध हालत में उपचार के लिए एडमिट किया गया था, जिसकी मृत्यु हो गई है। सूचना से उच्चाधिकारीगणो को अवगत कराते हुए थानाध्यक्ष कालसी पुलिस बल के साथ तत्काल लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर पहुंचे, सूचना पर क्षेत्राधिकारी विकासनगर ने मौके पर पहुँचकर उपस्थित अधिकारियो से मृतक के सम्बंध में जानकारी ली गई।
मौके पर मृतक की पहचान हृदय प्रकाश पुत्र स्व. संतराम निवासी ग्राम भराया धनपोऊ खत लखवाड थाना कालसी जनपद देहरादून उम्र 55 वर्ष के रूप में हुई, मृतक के शरीर पर आए चोटों का पुलिस ने निरीक्षण करने पर मृतक ह्दय प्रकाश के गले में गंभीर चोट का निशान दिखाई दिये, लेहमन अस्पताल हरबर्टपुर में मौजूद मृतक के परिजनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया गया कि हृदय प्रकाश ने कमरे में कुंडी लगाकर आत्महत्या की गई है।
प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने पर 10 अगस्त की सुबह थानाध्यक्ष कालसी ने फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल ग्राम भराया धनपोऊ लखवाड़ का निरीक्षण किया।मौके पर निरीक्षण के दौरान घटनास्थल कमरे को घटना के उपरान्त धोया जाना पाया गया, जो सम्भवतः घटना से सम्बन्धित साक्ष्यों को छुपाने के उद्देशय से किया गया था, जिस पर संदिग्धता प्रतीत होने पर फॉरेंसिक टीम ने कमरे का बारीकी से निरीक्षण करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। घटना के सम्बंध में 11 आगस्त को मृतक के पुत्र दिनेश प्रकाश पुत्र स्व हृदय प्रकाश निवासी ग्राम भराया धनपोउ खत लखवाड़ थाना कालसी जनपद देहरादून में अपने पिता की हत्या किये जाने के संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की संदिग्धता तथा घटनास्थल से साक्ष्यो को मिटाने के प्रयास के सम्बंध में मृतक के परिजनो से पूछताछ की गई, तो सभी के बयानों से घटना के दिन घर पर मृतक के छोटे भाई लूदर प्रकाश के मौजूद होने की बात सामने आयी तथा सभी के बयानों में आपसी विरोधाभास होने पर 13 अगस्त को मृतक के भाई लूदर प्रकाश को पुलिस ने पूछताछ के लिए थाना कालसी बुलाया गया। जिससे घटना के सम्बंध में पूछताछ करने पर वह इधर उधर की बाते करना लगा तथा घटना के सम्बंध में कोई स्पष्ट जानकारी नही दे पाया, जिस पर पुलिस टीम ने उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने अपने बड़े भाई हृदय प्रकाश की चापड ़(धारदार हथियार) से गला रेत कर हत्या करने की बात स्वीकार की गई, जिसे मौके से गिरफ्तार करते हुए आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चापड़ (धारदार हथियार), तथा घटना के समय मृतक द्वारा पहने कपड़े (जो कि खून से सने है) घटनास्थल के पास से ही छुपाए गए स्थान से बरामद किये गये।
पूछताछ में आरोपी बताया गया कि उसका अपने बडे भाई से अक्सर घर की छोटी-छोटी बातों को विवाद होता रहता था। मृतक हृदय प्रकाश घर के किसी भी कार्य को नही करता था। 9 अगस्त को दिन में दोनो भाईयों के बीच किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया, जिस पर आरोपी लूदर प्रकाश ने घर रखे चापड से अपने भाई ह्दय प्रकाश की सोते हुए गला रेत कर हत्या कर दी तथा हत्या के बाद घटना में प्रयुक्त चापड और मृतक के पहने हुए कपड़ो व चादर को धुलकर घर में ही छुपा दिया तथा कमरे को पानी से धो दिया था।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.