पर्यावरण प्रेमी सैकड़ों युवाओं ने तमसा नदी में चलाया स्वच्छता अभियान

1 min read

देहरादून।  पर्यावरण प्रेमी सैकड़ो युवाओं ने मैड संस्था के तत्वावधान में टपकेश्वर मंदिर के नीचे बहती तमसा नदी में स्वच्छता चलाया। उन्होंने दाह-संस्कार के बाद की गये क्रियाक्रम, पूजन, मुंडन आदि कराकर डाली गयी पूजा सामग्री, कांच की टूटी बोतलें, नारियल, तेल की शीशियां, खंडित मूर्तियां,कपड़े लतते, पॉलिथीन के बैग अपने हाथों से एकत्रित कर नगर निगम की गाड़ियों में डाला।
अभियान में उच्च न्यायालय के दो अधिवक्ता अभिजय नेगी तथा इनकी पत्नी स्निग्धा तिवारी भी शामिल थी। ये छात्र-छात्राएं सवेरे से घरों से बिना खाए पिए स्वच्छता का संदेश देने यहां इकट्ठे हुए थे।अभियान की समाप्ति पर संयुक्त नागरिक संगठन की ओर से प्रोत्साहन स्वरूप फलाहार,फुरूटी,बिस्कुट आदि की व्यवस्था जसबीर सिंह रिनोत्रा,ताराचंद गुप्ता,निखिल व प्रीती त्यागी की ओर से की गई थी। युवाओं को पर्यावरण स्वच्छता के लिए प्रोत्साहित करते हुए वक्ताओं ने कहा देश का भविष्य आज के युवाओं पर निर्भर है और भविष्य मे भी अपने बच्चो के साथ यह स्तम्भ बनकर खडे रहेगे।इनका यह भी कहना था की रिस्पना,बिंदाल की गंदगी गंगा को अपवित्र बना रही है। इसके लिए शासन प्रशासन को जल्द कदम उठाने होंगे।चन्द्रा भणडारी ने ये सन्नाटा तोड़ के आ,सारे बंधन छोड़ के आ,से युवाओं में जोश भर दिया। ब्रिगेडियर केजीबहल तथा प्रदीप कुकरेती ने विश्वास दिलाया की युवाओं के भावी अभियानो मे ये अपने साथियों के साथ पूरा सहयोग करेंगे। युवाआंे को प्रोत्साहित करने के लिए यहा अवधेश शर्मा,पीसी तिवारी,चंद्राभंडारी, विनोद नौटियाल,दिनेश भंडारी, रविंदर कौर,तनवीर सिंह भी थे। कार्यक्रम का संचालन सुशील त्यागी ने किया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.