196 आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के माध्यम से किया मतदान
1 min readदेहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के सफल सम्पादनार्थ आवश्यक सेवाओं के अनुपस्थित मतदाताओं हेतु सुविधा केन्द्र बनाए गए हैं। डॉक मतपत्र के माध्यम से जनपद देहरादून अन्तर्गत 01-टिहरी गढवाल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की 7 तथा 05-हरिद्वार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र की तीन विधानसभाओं के लिए न्यायालय अपर सिटी मजिस्टेªट कचहरी परिसर में बनाये गए (पीवीसी) डाक मतदान केन्द्र में मतदान किया। 203 के सापेक्ष आज तक 196 आवश्यक सेवाओं के मतदाताओं द्वारा पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान किया गया। 13 अपै्रल को 125, 14 अपै्रल को 60 तथा आज 11 आवश्यक सेेवाओं से जुड़े मतदाताओं ने मतदान किया।इसी प्रकार पुलिस लाईन रेसकोर्स में बनाये गए डॉक मतदान केन्द्र (पीबीएफसी) केन्द्र में 13 अपै्रल 647, 14 अपै्रल 2024 को 731 तथा आज 688 कार्मिकों ने मतदान किया।