पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा
देहरादून। कांग्रेस को लगातार झटके लग रहे हैं, एक और झटका पार्टी को लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वे आज भाजपा में शामिल हो सकते हैं। श्री अग्रवाल पिछले कई दिनों से कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। अभी कुछ दिनों पूर्व प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने उनसे मिलकर उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की थी लेकिन वे उनकी नाराजगी दूर नहीं कर पाए। शनिवार को पूर्व मंत्री दिनेश अग्रवाल ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा को अपना त्यागपत्र भेज दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी इसकी प्रतिलिपी भेजी है। श्री अग्रवाल आज रविवार को भाजपा में शामिल हो सकते है। इससे पहले पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण, मालचंद, राजेंद्र भंडारी, पूर्व सीएम बीसी खंडूड़ी के बेेटे मनीष खंड़ूड़ी समेत कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं।