मंत्री गणेश जोशी के खिलाफ उत्तरकाशी में जोरदार प्रदर्शन, काले झंडे दिखाए
1 min read
उत्तरकाशी। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के दौरे के दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने काले झंडे दिखाकर उनका विरोध शुरू कर दिया। विरोध कर रहे लोगों ने मंत्री मुर्दाबाद के नारे लगाए और सरकार के खिलाफ नाराजगी जाहिर की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विरोध के दौरान स्थिति तब और बिगड़ गई जब 4 से 5 लोग अचानक मंत्री के काफिले की गाड़ी के सामने आ गए। कुछ देर के लिए अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए लोगों को हटाकर स्थिति को नियंत्रित किया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि मंत्री गणेश जोशी लंबे समय बाद उत्तरकाशी पहुंचे हैं, लेकिन क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं पर कोई ठोस समाधान अब तक नजर नहीं आया है। इसी नाराजगी के चलते विरोध प्रदर्शन किया गया।
