विधायक सहसपुर ने मांगों को लेकर सीएम धामी को सौंपा ज्ञापन
1 min read
देहरादून। राजधानी देहरादून में चंद्रबनी क्षेत्र के पूर्व पार्षद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुखबीर बुटोला ने सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के नेतृत्व में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान आसन नदी के किनारे बसे कैलाशपुर पित्थूवाला क्षेत्र में तटबंध निर्माण की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में बरसात के दौरान आसन नदी के उफान से होने वाली कटाव, जलभराव और जन-धन की संभावित क्षति की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित किया गया।
ज्ञापन में बताया गया कि आसन नदी के किनारे बसे गांवों में हर वर्ष बरसात के मौसम में बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है, जिससे किसानों की फसलें नष्ट होती हैं और कई परिवारों को जान-माल का खतरा बना रहता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि नदी के किनारे मजबूत और स्थायी तटबंध का निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान से बचा जा सके।
विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र की समस्याओं को लेकर वे लगातार सरकार के समक्ष आवाज उठाते रहे हैं। आसन नदी पर तटबंध निर्माण क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकता है और इसके लिए मुख्यमंत्री से शीघ्र सकारात्मक निर्णय की अपेक्षा है। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस मुद्दे को शासन स्तर पर गंभीरता से उठाया जाएगा।
पूर्व पार्षद भाजपा नेता बुटोला ने कहा कि तटबंध न होने के कारण हर साल ग्रामीणों को भय के साए में रहना पड़ता है। यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो स्थिति और भी गंभीर हो सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता लंबे समय से इस समस्या से जूझ रही है और अब सरकार से स्थायी समाधान की उम्मीद है।
ज्ञापन के माध्यम से मुख्यमंत्री को अन्य स्थानीय समस्याओं से भी अवगत कराया गया, जिनमें बुनियादी सुविधाओं का विकास, जल निकासी की व्यवस्था और ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षा उपायों को मजबूत करने जैसी मांगें शामिल रहीं। क्षेत्रवासियों को विश्वास है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उनके मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर शीघ्र आवश्यक कदम उठाएंगे। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा शिवालिक मंडल अध्यक्ष मदन सिंह भी मौजूद रहे।
