उर्मिला सनवर के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी

हरिद्वार। अंकिता भंडारी केस से जुड़े ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद एक्ट्रेस उर्मिला सनावर और पूर्व विधायक सुरेश राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं। जहां कोर्ट से उर्मिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए, वहीं देहरादून पुलिस ने आरोपी सुरेश राठौर के घर नोटिस चस्पा किए गए। हरिद्वार की रानीपुर पुलिस ने कोर्ट से उर्मिला के खिलाफ गैर जमानती वारंट यानि एनबीडब्ल्यू हासिल कर लिया है। रानीपुर कोतवाली में साल 2024 में पूर्व विधायक की बेटी ने मुकदमा दर्ज कराया था, जांच के लिए पुलिस ने उर्मिला को कई बार नोटिस दिया था। नोटिस का जवाब ना देने पर कोर्ट में अब गैर जमानत वारंट जारी किया है। पुलिस अब उर्मिला तलाश में जुटी है और दावा किया जा रहा है कि दोनों की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है।
गौर हो कि उर्मिला सनावर के खिलाफ दो मामले उस वायरल ऑडियो क्लिप से संबंधित हैं, जिसमें वह पूर्व विधायक सुरेश राठौर के साथ सह आरोपी हैं। जबकि 2024 में सुरेश राठौर की पुत्री ने रानीपुर थाने में उर्मिला के खिलाफ ब्लैकमेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया था। पूर्व विधायक सुरेश राठौर और उनकी कथित पत्नी उर्मिला सनावर पर लगातार पुलिस का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। जिस तरह से उन्होंने ऑडियो वायरल किए, उसके बाद तो दोनों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर दिए गए।
हरिद्वार जिले में ऑडियो आने के बाद दो मुकदमे दर्ज किए गए। बहादराबाद पुलिस की ओर से पहले नोटिस चस्पा किए जाने के बाद आज देहरादून पुलिस ने भी पूर्व विधायक सुरेश राठौर के आवास पर नोटिस चस्पा कर दिया है। उन्हें थाने में पेश होने के निर्देश दिए हैं। अब देहरादून पुलिस की कार्रवाई के बाद यह माना जा रहा है कि जल्द ही आगे सख्त कार्रवाई की जा सकती है। लेकिन दोनों ही आरोपी पुलिस के नोटिस का जवाब देने की बजाय अंडरग्राउंड बताए जा रहे हैं।
उर्मिला भले ही सोशल मीडिया पर सुरेश राठौर की पत्नी होने का दावा करती है, लेकिन सुरेश राठौर ने उसे अपनी पत्नी मानने से इनकार कर दिया। कुछ दिन पहले सुरेश राठौर ने उर्मिला पर साजिश रचने और उनसे 50 लाख ऐंठने का आरोप तक लगाया था। उससे पूर्व सुरेश राठौर ने उर्मिला के खिलाफ ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था। कुल मिलाकर उर्मिला के खिलाफ रानीपुर कोतवाली में सुरेश राठौर की बेटी जबकि ज्वालापुर कोतवाली में खुद सुरेश राठौर ने मुकदमा दर्ज कराया था।
अभी हाल ही में अंकिता भंडारी केस से जुड़ा ऑडियो वायरल होने के बाद उर्मिला के खिलाफ बहादराबाद और झबरेडा थाने में लगातार दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं। खास बात ये है कि इन दोनों मुकदमों में सुरेश राठौर को भी आरोपी बनाया गया है। इन मुकदमों की जांच के लिए एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने एसआईटी का गठन भी किया है, एसपी सिटी अभय सिंह के नेतृत्व में एसआईटी की जांच जारी है। कई बार दोनों को नोटिस जारी किए जा चुके हैं।
पुलिस के मुताबिक आरोपी उर्मिला और सुरेश राठौर को पहले कई बार नोटिस जारी किए गए थे, लेकिन जांच में सहयोग न करने और उपस्थित न होने पर पुलिस ने कोर्ट की शरण ली। अब गैर जमानती वारंट जारी होने के बाद पुलिस की टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.