उनियाल मंत्री ने 4302.52 लाख की तपोवन नगर पंपिंग पेयजल योजना का किया शिलान्यास

देहरादून। नरेंदरनगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत तपोवन में 4302.52 लाख की लागत से बनने वाली तपोवन नगर पंपिंग पेयजल योजना का विधिवत शिलान्यास मंत्री सुबोध उनियाल द्वारा किया गया।
यह महत्वाकांक्षी योजना क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ करने, स्थानीय नागरिकों और व्यवसायिक क्षेत्रों की आवश्यकताओं को पूरा करने तथा भविष्य की बढ़ती मांगों के अनुरूप स्थायी समाधान प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य प्रत्येक नागरिक को स्वच्छ, सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित से जुड़े विकास कार्यों को प्राथमिकता दे रही है और पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्ष विनीता बिष्ट, सभासद ज्योति कंडारी, आशा बिष्ट, नरेंद्र कैंतुरा, वीरेंद्र गुसाईं सहित क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि और सम्मानित नागरिक उपस्थित रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.