टीएचडीसी विष्णुगाड, पीपलकोटी परियोजना की सुरंग में दो लोको ट्रेनों की टक्कर
1 min read
देहरादून। चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाडदृपीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट (टनल बोरिंग मशीन साइट) पर मंगलवार को शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे के समय 109 श्रमिक सुरंग के भीतर मौजूद थे।
चमोली जिले के पीपलकोटी स्थित निर्माणाधीन टीएचडीसी विष्णुगाड-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना की टीबीएम साइट पर मंगलवार को शिफ्ट परिवर्तन के दौरान सुरंग के भीतर मजदूरों को लाने-ले जाने वाली दो लोको ट्रेनों की आपस में टक्कर हो गई, घटना के समय 109 श्रमिक सुरंग के भीतर मौजूद थे।
घटना की जानकारी प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी चमोली से दूरभाष पर वार्ता कर घटना की पूरी जानकारी ली और सभी घायलों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने और आवश्यकतानुसार उच्च चिकित्सालयों में रेफर करने के निर्देश दिए। इधर सरकार की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया कि में हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट सुरंग के निर्माण के दौरान एक लोकल स्तर पर ट्रांसपोर्टेशन अरेंजमेंट में प्रयोग की जा रही ट्रॉली से सम्बंधित घटना घटित हुई। इस घटना का भारतीय रेलवे से कोई सम्बन्ध नहीं है। समाचार चौनल्स में संदर्भित ट्रेन भारतीय रेलवे की ट्रेन नहीं है। यह प्रोजेक्ट टीम द्वारा लोकल स्तर पर प्रयोग क्या जा रही परिवहन व्यवस्था है।
हादसे की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार एवं पुलिस अधीक्षक सुरजीत सिंह पंवार तत्काल जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचे तथा वहां भर्ती घायलों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना और चिकित्सकों को घायलों के समुचित एवं बेहतर उपचार के निर्देश दिए। जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार ने जानकारी दी कि 70 श्रमिकों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया, जिसमें से 66 का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया गया है 4 श्रमिकों को जिला चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। पीपलकोटी विवेकानंद चिकित्सालय में 18 श्रमिकों का प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया है। 21 श्रमिकों को को कोई चोट नहीं लगी है, वे घटना स्थल से ही घर चले गए थे।
परियोजना के बारे में टीएचडीसी की यह 444 मेगावाट क्षमता वाली विष्णुगाड पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना अलकनंदा नदी पर निर्माणाधीन है और क्षेत्र की महत्वपूर्ण ऊर्जा परियोजनाओं में से एक है। परियोजना स्थल पर लंबे समय से टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) के माध्यम से सुरंग निर्माण कार्य चल रहा है। निर्माण कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन ने घटना की जांच के निर्देश भी दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
