केदारनाथ धाम में भी भालू का आतंक

रूद्रप्रयाग । केदारनाथ धाम में भले ही बर्फ नहीं गिर रही हैं, लेकिन यहां भी भालू का आतंक बना हुआ। धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर भालू की खूब चहल कदमी दिखाई दे रही हैं। पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली में एक भालू का दुकान का दरवाजा तोड़ते हुए अंदर घुसने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है।
सीसीटीवी वीडियो में देख सकते हैं कि भालू दरवाजा तोड़कर अंदर घुस रहा है। काफी देर तक भालू दुकान के अंदर रहता है और फिर बाहर आकर दोबारा अंदर जाता है। अक्सर देखा जाता है की कपाट बंद होने के बाद धाम सहित पैदल यात्रा मार्ग पर भालू आतंक मचाते हैं। दुकानों सहित घरों के दरवाजे तोड़कर काफी नुकसान पहुंचाते हैं। हिमालयी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण इलाकों में भालू का आतंक बना हुआ है। लंबे समय से भालुओं का आतंक पहाड़ों में बना हुआ है, जिसको लेकर ठोस नीति नहीं बनाई जा रही है। जिस कारण इनका आतंक बना हुआ है। ग्रामीण जनता का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है तो उनकी दिनचर्या ही बदल गई है।
पर्यावरण विशेषज्ञ देव राघवेंद्र बद्री ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में भालू का आतंक बना हुआ है। आए दिन भालू ग्रामीण जनता को नुकसान पहुंचा रहे हैं। सरकार और जिला प्रशासन भी इस मामले में ठोस कार्रवाई करता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। किसी तरीके से ग्रामीण जनता अपनी जान को बचा रहे हैं, जबकि अभी तक वन्यजीवों की घटना मैं कहीं लोग अपनी जान भी गवा चुके है। सरकार को ग्रामीण जनता की कोई चिंता नहीं है। उनके जीवन पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। समय रहते कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए तो भविष्य में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.