राज्यपाल ने वीर साहिबजादों के बलिदान को किया नमन
देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने वीर बाल दिवस के अवसर पर वीर साहिबजादों का भावपूर्ण स्मरण करते हुए उनके अद्वितीय साहस और सर्वोच्च बलिदान को नमन किया। उन्होंने बाबा जोरावर सिंह, बाबा फतेह सिंह एवं माता गुजरी जी के बलिदान को श्रद्धांजलि अर्पित की है।
वीर बाल दिवस की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में राज्यपाल ने कहा कि वीर साहिबजादों का त्याग, बलिदान और अदम्य साहस हमारे धर्म, संस्कृति और राष्ट्र के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि वीर बाल दिवस बच्चों के असाधारण योगदान, साहस और बलिदान को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है। वीर साहिबजादों ने मुगलों के अत्याचारों के विरुद्ध खालसा पंथ की मर्यादा और धर्म की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। राज्यपाल ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह सीख देता है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अन्याय के सामने कभी झुकना नहीं चाहिए और सत्य व धर्म की रक्षा के लिए दृढ़ता से खड़े रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों का जीवन और बलिदान आज भी देशवासियों, विशेषकर युवा पीढ़ी के लिए राष्ट्रप्रेम, साहस और कर्तव्यनिष्ठा की अमूल्य प्रेरणा है।
