कोर्ट के आदेश के बाद 20 शिक्षकों के तबादले

1 min read

नैनीताल। जिले के शिक्षा विभाग में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारंभिक) ने कोर्ट के महत्वपूर्ण आदेश पर जिले के 20 शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए हैं। इन सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को 10 दिन के भीतर अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार संभालने के लिए कहा गया है। यह फैसला उन शिक्षकों के लिए राहत लेकर आया है, जो लंबे समय से तबादले की आस लगाए हुए थे।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एचबी चंद ने इस संबंध में विस्तार से जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ये स्थानांतरण वर्ष 2024 में हुए वार्षिक ट्रांसफर प्रक्रिया से जुड़ा है। उस समय कुछ प्रधानाध्यापकों को बताया गया था कि उनके पद उपलब्ध नहीं हैं, इसलिए उनकी काउंसलिंग नहीं हो पाई थी। नतीजतन, वे काउंसलिंग प्रक्रिया से बाहर हो गए थे। इसके विरोध में प्रभावित शिक्षक कोर्ट चले गए थे।
अदालत ने शिक्षकों के पक्ष में फैसला सुनाया। कोर्ट के फैसले के बाद ही शिक्षा विभाग को इन प्रधानाध्यापकों और शिक्षकों को नए स्कूलों में तैनाती देनी पड़ी है। तबादला पाने वाले शिक्षकों की सूची में कमला बिष्ट, उमा आर्या, सुषमा, रजनी चौधरी, और हिम्मत सिंह जैसे नाम शामिल हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों में भेजा गया है। तबादले से नैनीताल जिले के दूरस्थ और नजदीकी क्षेत्रों के कई स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था सुधरेगी।
शिक्षा विभाग ने सभी 20 शिक्षक-शिक्षिकाओं को कड़े निर्देश दिए हैं। उन्हें अनिवार्य रूप से 10 दिनों के भीतर अपने नए तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना होगा। अधिकारी ने यह भी सुनिश्चित किया कि अदालत के सभी निर्देशों का पालन किया गया है। यह कार्रवाई दिखाती है कि कानूनी प्रक्रिया पूरी होने पर विभाग शिक्षकों के हितों का ध्यान रखता है। इस बड़े तबादले से शिक्षा व्यवस्था को और अधिक सुचारू बनाने में मदद मिलेगी।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.