31 अक्टूबर को शीतकाल के लिए बंद हो जायेगी विश्व धरोहर फूलों की घाटी

चमोली। विश्व धरोहर फूलों की घाटी इन दिनों बर्फ से लकदक बनी है। आलम यह है कि विभिन्न प्रजाति के फूलों के लिए प्रसिद्ध इस घाटी में इन दिनों पर्यटक बर्फ का आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। फूलों की घाटी 31 अक्तूबर को पघाटी में अब फूल भी कम हो चुके हैं लेकिन इस बार समय से पहले हुई बर्फबारी से घाटी में चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही है। इससे यहां के प्राकृतिक स्लोप और पहाड़ियां मनमोहक दृश्य बना रही हैं। पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद कर दी जाएगीस्थानीय टूर ऑपरेटर संजय सती का कहना है कि घाटी में इस बार समय से पहले बर्फबारी हुई है जिसके चलते घाटी में पर्यटक बर्फ देखने और उसका आनंद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। वहीं फूलों की घाटी की वन क्षेत्राधिकारी चेतना कांडपाल ने बताया कि बर्फबारी के बाद घाटी में हर दिन आठ से दस पर्यटक पहुंच रहे हैं।