स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को पुलिस ने किया गिरफ्तार

1 min read

उत्तरकाशी। पुलिस ने स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को स्मैक के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद  न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार, यमुना घाटी के नवयुवकों को स्मैक के दलदल में धकेलने वाले स्मैक के मुख्य डीलर मुस्कान को बड़कोट पुलिस द्वारा देहरादून, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के द्वारा “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान को सफल बनाये जाने हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों, थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एएनटीएफ की टीम को मादक पदार्थों की तस्करी और व्यापार में सलिप्त तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश जारी किये हुये हैं। पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट देवेंद्र सिंह नेगी के कुशल मार्गदर्शन एवं थानाध्यक्ष बड़कोट दीपक सिंह कठैत के नेतृत्व में थाना बड़कोट पुलिस की टीम द्वारा थाना बड़कोट पर पंजीकृत एनडीपीएस एक्ट के मामले में वांछित स्मैक माफिया मुस्कान को रात्रि में कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना बड़कोट लाया जा रहा था तो बर्नीगाड़ के पास उक्त शातिर किस्म के आरोपी द्वारा लघुशंका करने का बहाना बनाकर भागने का प्रयास किया गया किन्तु बड़कोट पुलिस के द्वारा सजगता दिखाते हुये उसको पुनः लाखामण्डल क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया। ज्ञातव्य है जुलाई 2025 में बड़कोट पुलिस के द्वारा जसवंत व सौरभ  नाम के 2 युवकों को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिनके विरुद्ध थाना बड़कोट में मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा गिरफ्तार युवक जसवंत व सौरभ से पूछताछ कर यह जानकारी जुटाई गई कि यमुना घाटी में नवयुवकों तक स्मैक किसके माध्यम से पहुँच रही है, और उनको यह स्मैक किसने उपलब्ध कराई है, तो यह प्रकाश में आया कि देहरादून विकासनगर कुंजाग्रांट में मुस्कान नाम का स्मैक डीलर है, जो बहुत शातिर है, तथा देहरादून में बैठकर यमुना घाटी के नवयुवकों को स्मैक सप्लाई (उपलब्ध) कराता है, जिसके एवज में नवयुवकों से काफी धनराशि वसूलता है। यह भी प्रकाश में आया कि यमुना घाटी के नवयुवकों को स्मैक के दलदल में डालने में मुस्कान का बड़ा हाथ है। बड़कोट पुलिस के द्वारा स्मैक माफिया मुस्कान की कुंडली खंगालते हुये उसके विरुद्ध महत्वपूर्ण गवाह एवं इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य एकत्रित करने के उपरान्त कार्रवाई करते हुये पतारसीकृसुरागरसी कर कुंजाग्राट, विकासनगर से गिरफ्तार किया गया है। मामले में पुलिस की जांच कार्यवाही जारी है, आरोपी के आपराधिक इतिहास की जा रही है। मुस्कान के तार किस-किस से जुड़े हैं तथा वह स्मैक कहां से लाता थाइन सब पहलुओं की बारिकी से छानवीन की

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.