मंत्री रेखा आर्य ने ली समीक्षा बैठक

1 min read

देहरादून। देश की महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने विधानसभा स्थित सभागार कक्ष में विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक ली। मंत्री ने कहा कि एक रूपये सेस के माध्यम से एकत्रित हो रही धनराशि को वृद्ध महिलाओं की मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए उनके सशक्तिकरण को लेकर कार्ययोजना तैयार करनी चाहिए जिसके संबंध में महिला सशक्तिकरण विभाग के अधिकारियों और वृद्ध महिलाओं के साथ काम करने वाले गैर सरकारी संगठन प्रतिनिधियों को साथ मिलकर योजना की रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश की वृद्ध और असहाय महिलाओं को आर्थिक सामाजिक और भावनात्मक संबल देने के मकसद से यह योजना प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में जनपदवार छोटे-छोटे महिला सम्मेलन आयोजित कर वृद्ध महिलाओं से सीधे संवाद किया जाएगा, ताकि उनकी समस्याएं समझी जा सकें और सरकार उन पर ठोस कदम उठा सके। मंत्री ने कहा कि सरकार का यह एक अभिनव एवं नवीन प्रयास है कि प्रदेश की असहाय वृ़द्ध महिलाओं के पारिवारिक सदस्य के रूप में उनके साथ खड़े होने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि यह योजना जल्द ही अपना स्वरूप लेगी जिसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। बैठक में सचिव चंद्रेश कुमार यादव, विक्रम सिंह, मोहित चौधरी, नीतू फुलेरा सहित अन्य अधिकारी और एनजीओ प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.