अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस का राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान आन्दोलन 4 अक्टूबर से
देहरादून। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के नेतृत्व में 4 अक्टूबर से भाजपा सरकार की अग्निवीर योजना के विरोध में कांग्रेस पार्टी का राज्यव्यापी आन्दोलन शुरू हो रहा है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए प्रदेश कांग्रेस पूर्व सैनिक विभाग के अध्यक्ष कर्नल राम रतन सिंह नेगी ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के सानिध्य में पूर्व सैनिक विभाग प्रदेशभर में अग्निवीर योजना के विरोध में हस्ताक्षर अभियान हेतु यात्रा के माध्यम से जन आन्दोलन चलायेगा जिसकी शुरूआत करते हुए दिनांक 4 अक्टूबर को देहरादून कांग्रेस मुख्यालय से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हरीझंडी दिखाकर यात्रा दल को रवाना करेंगे।
कर्नल रामरतन सिंह नेगी ने बताया कि यात्रा के प्रथम चरण में गढ़वाल मंडल के (कोटद्वार, लैंसडौन, दुगड्धा, बुवाखाल, सतपुली, पौड़ी, श्रीनगर) तक जन आन्दोलन किया जायेगा जिसमें केंद्र सरकार की जनताविरोधी नीतियो के क्रमवार में राष्ट्र की सुरक्षा और उत्तराखंड के नवयुवकों के रोज़गार को प्रभावित करने वाली ’अग्निपथ योजना के अंतर्गत अग्निवीर भर्ती का पुरजोर विरोध एवं हस्ताक्षर अभियान यात्रा’ का शुभारंभ दिनांक 4 अक्टूबर 2025 को विभाग के चेयरमैन कर्नल राम रतन नेगी के नेतृत्व में किया जा रहा है। यात्रा को ’04 अक्तूबर की प्रातः 11ः00 बजे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय 21, राजपुर रोड देहरादून से प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दल में पूर्व सैनिक विभाग के प्रदेश उपाध्यक्ष (प्रशासन और कार्यालय) सूबे0 गोपाल सिंह गड़िया, हवलदार बलबीर सिंह पंवार, उपाध्यक्ष, नायब सूबे राजपाल सिंह रावत और नवीन खत्री यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे। उन्होंने सभी पूर्व सैनिक विभाग उत्तराखंड के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि हस्ताक्षर अभियान यात्रा के शुभारंभ पर अपनी उपस्थिति अवश्य दर्ज करें जिससे पूर्व सैनिक विभाग के इस अच्छे मिशन पर जा रहे पदाधिकारियों के मनोबल को ऊंचा रखने में ऊर्जा का काम करेगी।