नशे में धुत एसएचओ राजपुर ने कई गाड़ियों को मारी टक्कर, एसएसपी ने किया सस्पेंड

देहरादून। राजपुर रोड पर एक्सीडेंट का एक वायरल वीडियो का एसएसपी ने तत्काल संज्ञान लिया है। जिसके बाद एसएसपी ने थानाअध्यक्ष राजपुर सैंकी कुमार को निलंबित कर दिया है। साथ ही मामले में जांच के निर्देश भी दे दिये गये हैं। मामला राजपुर क्षेत्र में एक्सीडेंट से जुड़े मामले का था। जिसका वीडियो वायरल रहा था। जिसका एसएसपी ने संज्ञान लेते हुए बड़ी कार्रवाई की है।
वायरल वीडियो में एसओ राजपुर प्रथम दृष्टया सरकारी कर्मचारी होते हुए गलत आचरण करते हुए दिखाई दिये। मामले में एक्शन लेते हुए एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से थानाअध्यक्ष राजपुर को निलंबित किया है। साथ ही इस प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर संबंधित के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करने के आदेश भी दिये गये हैं।
उपनिरीक्षक दीपक धारीवाल थानाअध्यक्ष कालसी को थानाध्यक्ष राजपुर के पद पर नियुक्त किया गया। उक्त प्रकरण में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी देहरादून को निर्देशित किया गया है कि एसओ या अन्य लोग जो संलिप्त का मेडिकल कराकर नियमअनुसार कार्रवाई करते हुए समस्त प्रकरण की सीसीटीवी फुटेज, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी लेते हुए प्रकरण की गहनता से जांच की जाए।
एसएसपी ने कहा कानून सबके लिए बराबर है। इसमें किसी को भी किसी तरह की छूट नहीं दी जा सकती है। एसएसपी ने मामले में सख्त एक्शन लेते हुए सभी को एक संदेश देने की कोशिश भी की है। एक अक्टूबर रात नौ बजे राजपुर क्षेत्र में थानाध्यक्ष ने नशे में धुत होकर अपनी कार से एक के बाद कई वाहनों को टक्कर मारी। जिसके बाद मौके पर जमकर हमंगा हुआ। इस दौरान राजपुर थानाध्यक्ष ने मौके से भागने की कोशिश की। मौके पर मौजूग लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसका संज्ञान एसएसपी मे लिया। देर रात को इस मामले में बड़ा एक्शन लिया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.