मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित

1 min read

देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत् बढाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी सोनिका का द्वारा वृहद स्तर पर स्वीप गतिविधि आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसके क्रम में जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न माध्यम से मतदताओं को मतदान के लिए जागरूक प्रेरित किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी नोडल अधिकारी स्वीप झरना कमठान की अध्यक्षता में नगर निगम देहरादून क्षेत्रान्तर्गत पोलिंग बूथ संख्या 151,152 एवं 153 केन्द्रीय विद्यालय एफ0आर0आई न्यू फोरेस्ट में मतदाता जागरूकता अभियान आयोजित कराया गया।
इस अभियान को उक्त बूथों पर कराये जाने का मुख्य उद्देश्य आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत-प्रतिशत मतदान कराया जाना है। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह को मतदाता शपथ दिलवाई गयी तथा लोगो को 19 अप्रैल 2024 को आवश्यक रूप से मतदान किये जाने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिक्षकों से अनुरोध किया गया कि मतदान प्रतिशत को बढ़ाये जाने हेतु विद्यालय के छात्र-छात्राओं के माध्यम से अभिभावकों को मतदान किये जाने हेतु प्रेरित करें। कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी , विद्यालय के प्रधानाचार्य, परियोजना प्रबन्धक (तकनीकी), नगर निगम के कर्मचारी एवं उक्त बूथों के बी0एल0ओ0 उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त  आज भारत स्काउट एंड गाइड सेंट अग्निस इंटर कॉलेज देहरादून के 32 स्काउट ने विद्यालय स्काउट मास्टर  के साथ शिक्षा निदेशालय ननूर खेड़ा से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई इसके बाद रैली नरनूर खेड़ा से नाइस विला रोड होते हुए विद्यालय में समाप्त हुई रैली के माध्यम से मतदाताओं से शत प्रतिशत मतदान की अपील की वह मतदान जागरूकता के संबंध में नारे लगाए। उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड किशन सिंह नेगी तथा संबंधित क्षेत्रीय बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर के द्वारा राजकीय प्राथमिक विद्यालय बंजारावाला विधानसभा क्षेत्र धर्मपुर में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई। एआरओ धर्मपुर शैलेन्द्र सिंह नेगी द्वारा दिव्यांग मतदाताओं को सक्षम ऐप डाउनलोड करने तथा सुविधाओं की जानकारी देते हुए संबंधित  बूथ लेवल ऑफिसर एवं सुपरवाइजर के साथ मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया।

Copyright, Mussoorie Times©2023, Design & Develop by Manish Naithani 9084358715. All rights reserved. | Newsphere by AF themes.